नरसिंहपुर। कई जतन और गुजारिश के बावजूद ग्रामीण अंचलों में बिजली बिल अदा न करने वाले बड़े बकायादारों के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। झगड़ा-विवाद की स्थिति से बचने के लिए विभागीय अमला सशस्त्र बलों के साथ गांवों में दबिश देकर कृषि उपकरणों समेत बाइक आदि सामानों को कुर्क कर रहा है। इसी क्रम में बरमान विद्युत वितरण केंद्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
नरसिंहपुर संभागीय कार्यालय व विशेष सशस्त्र बल द्वारा बरमान विद्युत वितरण केंद्र में वसूली की कार्रवाई की गई। इसके अंतर्गत डोंगरगांव, जोतखेड़ा, बंधी, आवरिया, देवरी, पड़रिया, काशीखैरी, ढिगसरा, बरमान में विशेष टीम ने बड़े बकायादारों के न सिर्फ बिजली कनेक्शन काटे बल्कि उनके उपकरण भी कुर्क किए। वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता पीके लोधी ने बताया कि पूर्व में 63 बड़े बकायादारों के घरों में बिजली बिल अदा करने का नोटिस चस्पा किया गया था। इन पर 17 लाख 32 हजार रुपये बकाया था। निर्धारित अवधि तक इन उपभोक्ताओं ने जब बिलों का भुगतान नहीं किया तो अमले ने 13 उपभोक्ताओं के यहां कुर्की की कार्रवाई की। इसमें 3 मोटरसाइकिलें, 37 पाइप, स्टार्टर व डोरी शामिल थी, इसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख 82 हजार रुपये रही। इसके अलावा 1 लाख 93 हजार रुपये की नकद वसूली भी की गई। वहीं शेष बकायादारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है। कार्यपालन यंत्री यूएस पाराशर ने बताया कि बिजली बिलों की वसूली के लिए अन्य वितरण केंद्रों में भी सख्तीपूर्वक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे समय पर अपने बिलों का भुगतान कर कार्रवाई से बचें।