Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : 62 व्यक्तियों पर लगाया 6200 रूपये का जुर्माना, पुलिस लाइन ग्राउंड को बनाया गया अस्थायी जेल


नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार को नगर पालिका नरसिंहपुर क्षेत्र में रोको- टोको अभियान चलाया गया। लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं हाथों को साबुन- पानी या सेनेटाइज करने आदि के संबंध में समझाइश दी गई।
रोको- टोको अभियान नरसिंहपुर के सुभाष चौक से मुख्य बाजार होते हुए चौपाटी एवं पुराना बस स्टैंड से सिंहपुर चौराहा से राम मंदिर तिराहा तक चलाया गया। अभियान के दौरान मास्क लगाने, दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान में सेनेटाईजर रखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर 62 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर 6200 रूपये का जुर्माना लगाया गया।
एसडीएम आरएस बघेल ने बताया कि रोको- टोको अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर वालों के विरूद्ध पुलिस लाईन ग्राउंड नरसिंहपुर में अस्थायी जेल बनाया गया है।
इस अभियान के दौरान एसडीओपी नरसिंहपुर कौशल, सीएमओ नगरपालिका किशन सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी कोतवाली  उमेश दुबे, राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका का अमला मौजूद था।