गाडरवारा। साहब, हमारे पास स्मार्टफोन नहीं हैं, ऐसे में सरकारी कामों के लिए ऑनलाइन काम हम नहीं कर सकते हैं। इस तरह की शिकायतों को लेकर गत दिवस शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम राजेंद्र पटेल को जिला कार्यक्रम अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने विभाग द्वारा कराए जा रहे ऑनलाइन कार्य में असुविधा का जिक्र किया। मप्र बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन की पदाधिकारियों ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं से आंगनबाड़ी से संबंधित जानकारी एप के जरिए ऑनलाइन मांगी जा रही है। जो कि एंड्रायड या स्मार्टफोन से ही संभव है, जबकि हर कार्यकर्ता के पास ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए शासन के निर्देशों के पालन करने में बहुत ज्यादा समस्या आ रही है। उन्होंने निवेदन किया कि उनकी इस समस्या को विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर समस्या का समाधान कराया जाए। ज्ञापन में ये भी कहा गया कि विभाग से सभी को मोबाइल व इंटरनेट बैलेंस भी दिलाया जाए। जब तक हम सभी को मोबाइल व इंटरनेट बैलेंस नहीं दिया जाता तब तक ऑनलाइन काम न कराया जाए। कोरोना को देखते हुए सीमित संख्या में आंगनवाड;ी कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।