Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: करेली-गोटेगांव की आकृति, खुशी व दीपाली विवि में करेंगी जिले का प्रतिनिधित्व

नरसिंहपुर। प्रतियोगिता के दौरान विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देते निर्णायक।

नरसिंहपुर। अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता में विजेता रहीं छात्राएं आकृति, खुशी व दीपाली विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महात्मा गांधी की स्वदेशी अवधारणा विषय पर आयोजित जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जिले के 9 शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों से चयनित करीब 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. अधिकेश राय के मार्गदर्शन, डॉ. कीर्तिमाला सदाफल के संयोजन में अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश ठाकुर व करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की सहप्रभारी डॉ. तकल्लुम खान ने जिलास्तरीय स्पर्धा के आयोजन की कमान संभाली। प्रतियोगिता का आरंभ डॉ. आलोक तिवारी, डॉ. एसआर मेहरा, डॉ. मनोज विश्वकर्मा, वर्षा पांडेय, रिचा शर्मा, पुष्पा विश्वकर्मा की उपस्थिति में सरस्वती पूजन से हुआ। निर्णायक डॉ. जीएस मर्सकोले, डॉ. यतींद्र महोबे, डॉ. अमित ताम्रकार ने बेजोड़ प्रस्तुति व तथ्य कथन के आधार पर बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा आकृति चौबे करेली को प्रथम घोषित किया। द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी महाविद्यालय करेली की ही बीएससी द्वितीय की छात्रा खुशी पटवा व तीसरे स्थान पर जगतगुरु शंकराचार्य महाविद्यालय श्रीनगर में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा दीपाली मिश्रा रहीं। इस निबंध प्रतियोगिता से जिला स्तर पर चयनित ये छात्राएं 25 मार्च को विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेंगी।