नरसिंहपुर: इलाज कराकर लौट रहे सागर जिले के ग्रामीण को कंटेनर ने मारकर किया घायल
नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर मंगलवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर व बाइक में टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार सागर जिले के ग्रामीण गंभ्ाीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से तत्काल हालत नाजुक होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है वहीं वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। घायल सागर जिले से इलाज कराने नरसिंहपुर आए थे जो शाम को वापिस घर की तरफ लौट रहे थे।
घटना में बताया जाता है कि सागर जिले के ग्राम नारायणपुर निवासी गणेश पिता छोटेलाल यादव 28 व ग्राम सरियापानी निवासी छोटू पिता रामसिंह यादव 20 वर्ष मंगलवार को इलाज कराने के लिए बाइक से नरसिंहपुर आए थे। जहां से दोनों युवक मंगलवार की शाम घर लौट रहे थे कि हाइवे पर जैसे ही वह कपूरी तिराहा के पास पहुंचे तो कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एसी 9444 ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी। वहीं घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद दोनों को हालत बिगड़ने से जबलपुर रेफर कर दिया गया।