नरसिंहपुर। बुधवार को एकीकृत बाल विकास परियोजना नरसिंहपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोष्ाण ट्रेकर पर ऑनलाइन कार्य करने में आ रहीं समस्याओं पर विभाग को ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह शासन के निर्देशों के पालन में हमेशा कार्य करतीं हैं। शासन द्वारा पोषण ट्रेकर पर सभी जानकारी ऑनलाइन मांगी जाती है। लेकिन हर माह इतना इंटरनेट बैंलेस नहीं रहता और ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या भ्ाी रहती है। इस कारण हम लोग कार्य करने में असफल हो जाते है।
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने समस्या बताने लामबंद कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें समय पर मानदेय का भुगतान भी नहीं होता जिससे आर्थिक कारणों की वजह से स्वयं की तरफ नेट बैंलेस नहीं करा पातीं हैं। कार्यकर्ताओं ने विभागीय अधिकारी से अपेक्षा जताई है कि वह कार्यकर्ताओं की समस्या को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएं। साथ ही बैंलेेंस के साथ ही अन्य समस्याओं का निराकरण कराया जाए। ज्ञापन देने के दौरान कमला मेहरा खापा, गीताबाई सलैया, रुकमणि विश्वकर्मा देवनगर, राजकुमारी तिवारी दिघारी, श्ाारदा ठाकुर लवेरी, त्रिवेणी ठाकुर धुंआरी कला, मनीषा चौकसे मुड़रई कला, लक्ष्मी ठाकुर मड़वा, सरला वर्मा पाठा आदि की उपस्थिति रही।
……