नरसिंहपुर: केंद्रीय जेल में 6 बंदियों का मुकदमा लड़ने अधिवक्ता नियुक्त, स्वास्थ्य की भी हुई जांच

0
नरसिंहपुर। केंद्रीय जेल में लगे शिविर के दौरान मौजूद न्यायाधीश व अन्य अतिथि।

नरसिंहपुर। केंद्रीय जेल परिसर में बुधवार को कैदियों के स्वास्थ्य की जांच व उन्हें कानूनी सहायता के लिए प्राविधान बताने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जरूरतमंद 6 बंदियों का मुकदमा लड़ने, उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की गई।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य अतिथि संजय कुमार गुप्ता, विधिक सहायता अधिकारी राजेश कुमार सक्सेना समेत जिला अस्पताल से आईं सिविल सर्जन डॉ. अनिता अग्रवाल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. पीसी आनंद, जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेंद्र रिपुदमन सिंह, ईएनटी डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. एसएस शिव, डॉ. हिमांशु पठारिया, डॉ. धीरज यादव, डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. राजीव राठोरिया, डॉ. राजकुमार डेहरिया, डॉ. साधना पटेल मौजूद रहे। चिकित्सकों की टीम ने शिविर में 430 पुरुष, 38 महिला बंदियों समेत 4 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जरूरतमंदों को निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। बंदियों से कोरोना संक्रमण के दौरान सावधानियां बरतने का आह्वान किया गया। शारीरिक दूरी के नियम का पालन, मास्क लगाने व हाथों को लगातार साबुन-सैनिटाइजर से धोते रहने समेत निरंतर योगाभ्यास करने की समझाइश बंदियों को दी गई। इसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आए नियुक्त पैनल अधिवक्ता विजय कुमार जैन, कृष्ण कुमार जैन, सुधीर कुमार दुबे, अखिलेश ओसवाल, पैरालीगल वालेंटियर पीयूष दीक्षित, अंजीता श्रीवास्तव ने जेल में बंद 472 बंदियों को विधिक सहायता संबंधी कानून की जानकारी दी। 6 बंदियों के लिए विधिक सहायता के माध्यम से अधिवक्ता नियुक्त किए गए। शिविर में जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी, जेल उप अधीक्षक सुभाष कुमार सागर, सहायक जेल अधीक्षक संतोष हरियाल, फार्मासिस्ट ओंकार झारिया, मेलनर्स संध्या धुसिया, शिक्षक वंशपति पटेल आदि मौजूद रहे।
फोटो-24 एनएसपी -34- नरसिंहपुर। केंद्रीय जेल में लगे शिविर के दौरान मौजूद न्यायाधीश व अन्य अतिथि।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat