Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : 70 वर्षीय उमाशंकर पटैल को लगा टीका, 60 वर्ष से अधिक आयु के आम नागरिकों के कोविड- 19 टीकाकरण का अभियान शुरू

नरसिंहपुर।  जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के आम नागरिकों और गंभीर चिन्हित बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों के कोविड- 19 टीकाकरण का अभियान एक मार्च से शुरू हुआ। जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर एवं सिविल अस्पताल गाडरवारा में टीकाकरण कार्य का शुभारंभ सोमवार को किया गया। जिला चिकित्सालय में कामथ वार्ड यादव कॉलोनी नरसिंहपुर के निवासी 70 वर्षीय उमाशंकर पटैल को कोविड- 19 का टीका लगाकर वैक्सीनेशन की शुरूआत की गई। अन्य वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण भी किया गया।
टीका लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति को आधा घंटे आब्जर्वेशन में रखा गया। टीका लगने के आधा घंटे बाद टीका लगवाने वाले व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। वे पहले की तरह ही सामान्य और अच्छा महसूस कर रहे हैं।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत   केके भार्गव, सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी और अन्य चिकित्सक मौजूद थे।