नरसिंहपुर: गाडरवारा से पिपरिया के दो लोग बेचने निकले थे 16 किलो गांजा, पुलिस ने धरदबोचा
नरसिंहपुर। पड़ोसी होशंगाबाद जिले की पिपरिया से बाइक पर 16 किलो गांजा बेचने के लिए गाडरवारा आए दो युवकों को पुलिस ने पिठवानी तिराहा के पास गिरफ्तार किया है। जो बोरी में गांजा रखे हुए थे और कहीं ग्राहक को देने के लिए जा रहे थे। पुलिस अब युवकों से ग्राहक और उनके नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है।
गाडरवारा थाना के एसआइ डीआर बघेल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए अभियान चल रहा है। जिसके तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपरिया से दो युवक बिना नंबर की लाल-काले रंग की बाइक से गांजा बेंचने के लिए आ रहे है। जिस पर एएसआइ संतोष सिंह राजपूत, आरक्षक राजेंद्र पटेल, रुपेंद्र चौबे, राकेश झा, उत्तम उचाड़िया, बालकिशन रघुवंशी के साथ पिठवानी-नांदनेर रोड पर निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान बाइक से आ रहे दो युवकों को रोका और जब उनकी बोरी की तलाशी ली गई तो उसमें 16 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में अमित पिता रविशंकर सोनी 35 निवासी हथवास पिपरिया व कन्हैया पिता पप्पू कहार 38 निवासी पुनौर पिपरिया के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर उनकी बाइक जब्त की है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि वह किसको गांजा की सप्लाई करने वाले थे और क्षेत्र में उनका नेटवर्क कहां तक फैला है। साथ ही बरामद गांजा को वह कहां से लेकर आ रहे थे। मामले की विवेचना होने पर सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।