नरसिंहपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर करेली से नरसिंहपुर की ओर बेलगाम गति से आ रहे एक कंटेनर ने क्रासिंग के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली में सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए जबकि एक की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर कंटेनर को जब्त कर लिया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर ग्राम कठौतिया निवासी सरमन पिता श्यामलाल यादव 25, अंकित पिता प्रकाश यादव 19 एवं अनुज पिता कृष्णकुमार मेहरा 20 ट्रैक्टर-ट्राली से करेली तरफ से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कटारे पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे कंटेनर क्रमांक यूपी 25 एटी 5683 ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। जिससे वाहन में सवार तीनों ग्रामीण गंभीर रूपसे घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना जैसे ही डायल 100 के राज्य स्तरीय कंट्रोल रुम पहुंची तो कोतवाली क्षेत्र से डायल 100 को रवाना किया गया। डायल वाहन में तैनात आरक्षक प्रवीण कुमार ने पायलट अजय ठाकुर ने मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वाहन में फसे एक युवक को निकालने के लिए क्रेन बुलवाई जिसकी मदद से कंटेनर के टायर के बीच में फंसे युवक को निकाला और तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना में गंभीर रुप से घायल सरमन की मौत हो गई है, वहीं अंकित व अनुज का इलाज चल रहा है।