करेली के कठौतिया गांव की सपना पटेल को मिला राष्ट्रीय बालश्री अवार्ड
नरसिंहपुर। जिले के ग्राम कठौतिया की छात्रा सपना पटेल को गद्य विधा के क्षेत्र में राष्ट्रीय बालश्री अवार्ड 2016 से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है लेकिन वर्तमान में कोविड संक्रमण के कारण छात्रा को यह अवार्ड कलेक्टर वेदप्रकाश ने प्रदान किया है। जिसके तहत छात्रा सपना को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं 30 हजार रुपये की राशि एफडी के रुप में प्रदान की गई है।
कठौतिया निवासी छात्रा सपना के पिता इमरत सिंह होमगार्ड सैनिक हैं। बेटी को राष्ट्रीय बालश्री अवार्ड मिलने से उनके पूरे परिवार के साथ ही गांव के लोगों में उत्साह है। सैनिक इमरत बेटी को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और जब कलेक्टर ने सपना को अवार्ड देकर सम्मानित किया तो पिता की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा।