नरसिंहपुर: जिले में शनिवार को कोरोना धमाका, मिले 52 मरीज, पांच तहसीलों-कस्बों में टोटल लॉकडाउन
जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायकद्वय जालम सिंह पटेल, संजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटेल, कलेक्टर वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एएसपी सुनील कुमार शिवहरे, जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समिति सदस्यों द्वारा कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए सुझाव रखे। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले में विगत 6 दिवस में 2387 सैंपल लिए गए जिसमें से 151 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले की पॉजिटिविटी रेट 6.33 है।
सांकेतिक रूप से मनाएं होली-शब-ए-बारात: बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए होलिका दहन एवं शब-ए-बारात को सांकेतिक रूप से मनाया जाए। इसके लिए रात्रि 9 बजे से रात्रि 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया। इनमें किसी भी प्रकार की भीड़ नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। बैठक में निर्णय लेते हुए कहा गया कि रंगपंचमी के दिन किसी भी प्रकार के जुलूस आदि नहीं निकाला जाए। मेरी होली-मेरा परिवार की अपील करते हुए अपनों के साथ होली का त्योहार मनाया जाए। जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। गांवों में मुनादी करवाई जाए कि बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी स्थानीय स्तर पर प्रदान की जाए। । इसी तरह की व्यवस्था नगरीय क्षेत्रों में भी की जाए।
लाकडाउन अवधि में रहेगी पूर्णत: सख्ती: कलेक्टर ने गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों से भी अवगत कराया। इसके तहत आगामी निर्देशों तक नरसिंहपुर शहर में प्रत्येक रविवार को लाकडाउन रखा जाएगा। शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन प्रभावी रहेगा। उक्त अवधि में मेडिकल दुकानें, शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानें, चिकित्सालय सुचारू रूप से संचालित रहेंगे। समिति सदस्यों द्वारा सुझाव स्वरूप कहा गया कि नरसिंहपुर शहर के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी लाकडाउन किया जाना उचित होगा, इसके लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव प्रेषित किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। हालांकि प्रस्ताव भेजने के पूर्व ही शनिवार देर शाम इसे अमल में ला दिया गया। इसके तहत जिले की सभी तहसीलों और कस्बों में रविवार का टोटल लाकडाउन घोषित किया गया। कलेक्टर ने बताया कि लगातार कोविड-19 की सैंपलिंग भी की जा रही है। जिला चिकित्सालय के अलावा सांईखेड़ा, गाडरवारा, गोटेगांव में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ हो चुके हैं। कोविड- 19 के गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार किया जाएगा।
अस्थायी जेल का प्राविधान: बैठक में समिति सदस्यों द्वारा कहा गया कि शासन के निर्देशों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में अस्थाई जेल का प्रावधान किया गया है। उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जिले में रोको- टोको अभियान सख्ती से चलाया जा रहा है। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा वैक्सीनेशन की प्रगति की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण का प्रतिशत बेहतर है। जिले में चिन्हित कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। समिति सदस्यों द्वारा कहा गया कि टीकाकरण के दौरान डोज व्यर्थ न हो, इसका भी स्वास्थ्य विभाग का अमला विशेष रूप से ध्यान रखे। बैठक में ठा. राजीव सिंह, नीरज महाराज, नवीन अग्रवाल, अरूण गुप्ता, राजकुमार पटेल, भगवान सिंह पटेल, सुनील पटेल, रामसनेही पाठक, शिवम नेमा आदि मौजूद रहे।
पुलिस ने कराई मनादी-आज बंद रहेगा शहर-कस्बा: आपदा समूह के सदस्यों के सुझाव पर जिला प्रशासन ने नरसिंहपुर शहर के अलावा गाडरवारा, तेंदूखेड़ा, गोटेगांव, करेली के अलावा साईंखेड़ा, बरमान जैसे कस्बाई क्षेत्रों में शनिवार देर शाम मुनादी कराकर रविवार को लाकडाउन होने की सूचना आम नागरिकों को दी।
कोरोना पर भ्रामक पोस्ट डालने वाला सचिव निलंबित
कोविड-19 कोरोनावायरस के संबंध में मोबाइल से इंटरनेट मीडिया पर अनर्गल व भ्रामक पोस्ट डालने वाले जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत मानेगांव सचिव विनय श्रीवास्तव को जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सीईओ ने शनिवार शाम को जारी अपने आदेश में कहा है कि सचिव विनय श्रीवास्तव की पोस्ट से जनमानस में कोरोना जैसी महामारी से अत्याधिक भयभीत होने का प्रचार-प्रसार होना पाया गया है। निलंबन अवधि में सचिव को जनपद पंचायत करेली में अटैच किया गया है।