Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : भाजपा जिला महामंत्री ने दी सरेआम गालियां,उसी दिन प्रदेशाध्यक्ष कर रहे थे सम्मान की बात

नरसिंहपुर। करेली पुलिस को गालीगलौच संबंधी शिकायत सौंपते भीम आर्मी के पदाधिकारी।

नरसिंहपुर। करेली थानांतर्गत मड़ेसुर में अनुसूचित जाति के कुछ परिवारों की महिलाओं, पुरुषों व बच्चियों के साथ भाजपा जिला महामंत्री शंकरलाल चौधरी द्वारा सरेआम दी गालियों का मामला शनिवार को तूल पकड़ता नजर आया। पीड़ित परिवारों की दर्जनों महिलाओं ने करेली थाने पहुंचकर घटना के ऑडियो-वीडियो पुलिस को सौंपकर मुकदमा कायमी की मांग की। वहीं इस मामले में भीम आर्मी ने भी दोषी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।

जानकारी के अनुसार शनिवार को भीम आर्मी की जिला इकाई द्वारा पुलिस अधीक्षक समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें बताया कि भीम आर्मी एकता मिशन एक सामाजिक संगठन है। जो कि अभियान के तहत जिले में युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए काम कर रही है। इसी तारतम्य में मड़ेसुर गांव में युवाओं व सामाजिक लोगों द्वारा बीती 25 मार्च को एक बैठक रखी गई थी। आरोप है कि यहां पहुंचे भाजपा के जिला महामंत्री शंकरलाल चौधरी ने महिलाओं व जाटव समाज के लोगों के साथ गालियां दीं। तीन लोगों के साथ मारापीटी की गई। उन्हें जेल भिजवाने की धमकी दी गई। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने बताया कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई के बजाय पीड़ित लोगों को मारपीट के झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है। इस मामले की सूक्ष्मता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि चूंकि शंकरलाल चौध्ारी राष्ट्रीय पार्टी का जिला महामंत्री है, इस कारण राजनीतिक दबाव आदि के चलते तीन साथियों की जान को खतरा है। अत: इन युवाओं के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
शिकायत करने पहुंचीं महिलाएं: भीम आर्मी के ज्ञापन के पूर्व मड़ेसुर गांव की पीड़ित महिलाएं व पुरुष करेली थाने पहुंचे। यहां उन्होंने थाना प्रभारी को घटना के ऑडियो-वीडियो भी उपलब्ध कराए। जिसमें साफ देखा-सुना जा सकता है कि किस तरह की गालियां भाजपा जिला महामंत्री अपनी ही जाति के लोगों को उनके घर के सामने खड़े होकर दे रहे हैं। महामंत्री ग्रामीणों को धमकी भी देते नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों पर मामला दर्ज, महामंत्री पर कार्रवाई नहीं: इस समूचे घटनाक्रम का खास पहलू ये है कि पुलिस ने जिला महामंत्री की कथित शिकायत पर बैठक में शामिल तीन लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। जबकि सार्वजनिक गालीगलौच के मामले में वह जांच का रट्टा लगाए हुए है। जबकि सारे सबूत उसके हाथ में है।
इनका ये है कहना
शंकरलाल चौधरी द्वारा की गई गालीगलौच उसका व्यक्तिगत मामला है। इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। यदि पूरे घटनाक्रम में यदि आरोपित ने पार्टी का नाम लिया है तो ये आपत्तिजनक है। इस मामले की जांच कराएंगे। हालांकि महिलाओं के नाम सार्वजनिक रूप से गालियां देना निंदनीय है।
डॉ. कैलाश जाटव, भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष
मड़ेसुर में गालीगलौच का जो प्रकरण हुआ है वह जिला महामंत्री के निज गांव का मामला है। इस संबंध में मेरे पास शिकायत आई है, पूरे प्रकरण को दिखवाया जा रहा है।
अभिलाष मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष 
मड़ेसुर के ग्रामीणों ने भाजपा जिला महामंत्री के खिलाफ सार्वजनिक गालियां देने के ऑडियो-वीडियो सौंपे हैं। जिन्हें जांच में लिया गया है। विवेचना के बाद मामला पंजीबद्ध होगा। अभी फिलहाल उनके साथ मारपीट करने वालों पर अपराध दर्ज किया गया है।
अनिल सिंघई, टीआई, थाना करेली।