Khabar Live 24 – Hindi News Portal

सांईखेड़ा-गोटेगांव में आग से 43 एकड़ की गेहूं फसल जलकर खाक, त्योहार पूर्व लाखों का नुकसान

नरसिंहपुर। सांईखेड़ा-पिठरास हार में आग से हुई क्षति का आंकलन करती राजस्व विभाग की टीम।
नरसिंहपुर/गोटेगांव। रविवार की दोपहर सांईखेड़ा व गोटेगांव थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर आग लगने से करीब 43 एकड़ के रकबे में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जिससे सांईखेड़ा व पिठरास मौजा के करीब 10 किसानों को 30 एकड़ फसल में नुकसान हुआ है जबकि गोटेगांव के कमोद गांव में किसानों की 13 एकड़ जलकर खाक हुई है। राजस्व अमले ने किसानों की सूचना के बाद क्षति का आंकलन करना शुरु कर दिया है।
नरसिंहपुर। सांईखेड़ा-पिठरास हार में आग से हुई क्षति का आंकलन करती राजस्व विभाग की टीम।
सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सांईखेड़ा-पिठरास हार में रविवार की दोपहर करीब दो-ढाई बजे एक खेत में आग लगी और देखते ही देखते आसपास के खेतों में भी फैल गई। खेतों में आग भभकने खबर जैसे ही आसपास के किसानों को लगी तो सभ्ाी ने अपने-अपने स्तर से आग को बुझाने प्रयास शुरु किए। साथ ही राजस्व विभाग को सूचना देकर दमकल बुलवाईं गईं। गाडरवारा नगर पालिका, सांईखेड़ा के साथ एनटीपीसी से भी आग बुझाने के लिए दमकल पहुंची लेकिन जब तक आग पूरी तरह बुझती करीब 30 एकड़ के रकबे में लगी में गेंहू की फसल जलकर खाक हो चुकी थी। नायब तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव के अनुसार जिन किसानों को नुकसान हुआ है उनकी जानकारी दर्ज कर क्षतिपूर्ति के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहा है। आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है। बताया जाता है कि यदि सभ्ाी किसान एकजुट होकर आग बुझाने का प्रयास समय पर शुरु नहीं करते और दमकलें आने में देरी होती तो बड़े पैमाने पर किसानों को नुकसान होने की संभावना थी।
गोटेगांव। ग्राम कमोद में आग लगने से जली गेहूं की फसल।

खेतों से उठा धुआं तो मचा हड़कंप: गोटेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कमोद में भी रविवार की दोपहर जैसे ही खेतों से धुआं उठते लोगों ने देखा तो हड़कंप की स्थिति बन गई। गांव के किसान-ग्रामीण खेतों तरफ दौड़े तो पता चला कि गेहूं की फसल में आग लगी है और खेत तेजी से चल रहा है। प्रभावित किसान राजेंद्र पटेल ने बताया कि उसने किसान प्रदीप जैन, प्रमोद जैन, प्रमेश जैन की करीब 11 एकड़ सिकमी ली है। जिसमें गेहूं की फसल लगी है, घटना से करीब 11 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई है। साथ ही पास में गोविंद नामदेव का खेत है उसकी भी करीब दो एकड़ की फसल में नुकसान हो गया है। खेत में लगी आग को मनीष धौलपुरी, उमेश पारोची, राजू ठाकुर एवं उमाशंकरआदि की मदद से बुझाया गया।  फसल में आग कैसें लगी यह पता नहीं चल रहा है। घटना की सूचना लगते ही नगर पालिका को सूचना देकर दमकल बुलाई गई और ग्रामीणों ने भी आग बुझाने प्रयास किया तब कहीं मुश्किल से आग शांत हो सकी। घटना से करीब 13 एकड़ के रकबे में नुकसान हो गया है।

नुकसान का प्रारंभिक आंकलन हो रहा है, किसानों की नाम, रकबा दर्ज करने के लिए विभाग की टीम अभी मौके पर है। जिन किसानों को नुकसान हुआ है उन्हें शासन के नियमानुसार क्षतिपूर्ति दी जाएगी। आग बुझाने के लिए करीब 4 दमकल भेजी गई थीं, किसानों ने भी खूब सहयोग किया जिससे आग बुझ गई।
राजेश मरावी, तहसीलदार गाडरवारा
कमोद में आग लगने की सूचना अभी नहीं मिली है। हो सकता है प्रभावित किसान नुकसान की किसान करने स्वयं आएंगे। हम मामले में पता करवाते है, किसानों को शासन के प्रावधान के अनुसार राहत दी जाएगी।
निधि सिंह गोहल, एसडीएम गोटेगांव