इस दौरान टीकाकरण के लिए वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थल, टीकाकरण कराने के लिए आने वाले लोगों के प्रवेश के दौरान उनके पंजीयन एवं पहचान की व्यवस्था, सेनेटाईजेशन की व्यवस्था, टीकाकरण स्थल, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, आब्जर्वेशन कक्ष, एडवर्स इवेंट फालोइंग इम्युनाईजेशन- एईएफआई कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
कोविड- 19 का टीका दाहिने/ बायीं भुजा की डेल्टायड मांसपेशी में 0.5 एमएल का इन्ट्रामस्कुलर डोज दिया जा रहा है। पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरी खुराक का टीका फिर से लगाया जायेगा। टीका लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति को आधा घंटा आब्जर्वेशन में रखा जा रहा है।