Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: केंद्रीय जेल में हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी गश्त खा कर गिरा, हुई मौत

नरसिंहपुर। रविवार को केंद्रीय जेल के एक विचाराधीन बंदी की सीने में अचानक दर्द उठने और गश खाकर गिरने से मौत हो गई। मृतक के खिलाफ बरमान चौकी में धारा 302, 201,34, 365 के तहत प्रकरण दर्ज था। जो तृतीय अपर सत्र न्यायधीश गाडरवारा के न्यायालय में विचाराधीन है। मामले में स्टेशन गंज थाना में मर्ग कायम किया गया है। स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाणी ने बताया कि केंद्रीय जेल के विचाराधीन बंदी अमर सिंह पिता गंगाराम लड़िया 45 वर्ष को रविवार की सुबह सीने में दर्द उठने के साथ ही गश आ गया था। जिसे प्रारंभिक इलाज के बाद जब जिला चिकित्सालय ले जाया गया तो जांच में वह मृत पाया गया। मामले में न्याययिक जांच हो रही है। जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी ने बताया कि मृतक के खिलाफ धारा 302 एवं अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज था और वह विचाराधीन बंदी था।