नरसिंहपुर। कोरोनाकाल में चाहे लाकडाउन की बात हो या फिर अनलाक के दौर की, सभी में बहुत से लोगों ने सृजनात्मक-रचनात्मक गतिविधियों से औरों को प्रेरित-जागरूक करने का प्रयास किया है। ऐसा ही उदाहरण एक बार फिर होलिका दहन के दौरान देखने को मिला। जिला मुख्यालय के तिलक वार्ड में वर्षों से होलिका दहन करते आ रही समिति के सदस्यों ने इस बार होलिका व भक्त प्रहलाद की प्रतिमा के माध्यम से मास्क की उपयोगिता व महत्व का चित्रण किया है। इन प्रतिमाओं में होलिका व प्रहलाद के चेहरे पर मास्क पहनाकर आम लोगों को कोरोनावायरस से बचने का संदेश दिया गया। समिति से जुड़े सदस्य व नगर सराफा के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता राजू ने बताया कि इस बार संक्रमण के तेजी से पैर पसारने के चलते उनकी समिति द्वारा होलिका दहन का कार्यक्रम संक्षिप्त करने के साथ-साथ जागरूकता पर आधारित किया गया है। हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि लोग घर भी घर से निकलें तो वे मास्क जरूर पहनें। यही इन प्रतिमाओं के माध्यम से प्रचारित करने का प्रयास है।