नरसिंहपुर: भाजयुमो रोको टोको अभियान के तहत करेगा 10 हजार मास्क, 3 हजार सेनेटाईजर का वितरण

0

 नरसिंहपुर। कोरोना काल की दूसरी लहर से उपजी विषम व संकटकालीन परिस्थितियों का सामना करते हुए उनसे उबरने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा नरसिंहपुर ग्रामीण मंडल द्वारा रोको टोको अभियान के अंतर्गत संपूर्ण मंडल में आने वाले सप्ताह में 10000 मास्क व 3000 सेनेटाईजर वाटल का वितरण ग्रामीण क्षेत्रो में करेगा इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल के ग्राम जरजौला से किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा पूर्व जिला महामंत्री व सांसद प्रतिनिधि नीरज महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना बायरस एक गंभीर बीमारी के रूप में हमारे लिये परेशानी का विषय है परंतु यह लाईलाज नही है।

विषिष्ट अतिथि जिला मंत्री व सांसद प्रतिनिधि नवीन अग्रवाल ने कहा कि थोडी सी सावधानी से हम कोरोना की समस्या से उबर सकते है। जिसकी जिम्मेदारी गंभीरतापूर्वक हमारी स्वयं की है। रोको टोको अभियान के जिला प्रभारी अमितेन्द्र नारोलिया ने जिले भर में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्य, जरूरतमंदो को सहायता, चिकित्सा व भोजन की व्यवस्था सहित विभिन्न प्रकार के राहत कार्य चलाये जा रहे है। भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष संजय साहू ने कोबिड महामारी से बचने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनीत नेमा ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता आंदोलनात्मक, संगठनात्मक कार्यो के साथ जनसरोकारो से जुडे रचनात्मक कार्यो में भी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। जिसमें कोरोना काल के प्रारंभ से ही वर्तमान व आगे तक की परिस्थितियों में भाजयुमो कार्यकर्ता प्राणपन से जुटकर जनसेवा के कार्य में लगे हुए है। नरसिंहपुर ग्रामीण मंडल की पूरी टीम ने संकट काल की विषम परिस्थितियों में जनता के हितार्थ महत्वपूर्ण काम हाथ में लेकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुुत किया है। युवा मोर्चा जिला महामंत्री दीपक ठाकुर ने प्रशासनिक गाईड लाईन का पालन करते हुए राहत कार्यो के दौरान ध्यान रखे जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियों से अवगत कराया। भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटैल ने मंच से जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लंबे समय से ग्रामीण मंडल की युवा मोर्चा टीम राहत कार्यो में जुटी हुई है। बृृहद स्तर पर मास्क व सेनेटाईजर वितरण के साथ आवष्यकतानुसार जरूरतमंदो की हर संभव मदद प्रत्येक स्तर पर किये जाने हेतु संकल्प बद्ध है। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियो ने कार्यकर्ताओ के साथ सोषल डिसटेंसिंग का पालन करते हुये जन जागरूकता रैली निकालकर घर-घर पहुंच मास्क व सेनेटाईजर का वितरण कर कोरोना बायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने व इससे बचाव हेतु प्रेरित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन युमो मण्डल महामंत्री गनपत पटैल व आभार प्रदर्षन भाजपा मण्डल महामंत्री कैलाष पटेल ने किया इस अवसर पर सुनील पटेल, कक्का जी, मुलायम सिंह पटेल, षैलेन्द्र शर्मा, धरम सिंह पटेल, एड.मुकेष षर्मा, मनीष कटारे, हरिओम पाठक, सोनित नेमा, मनोज ठाकुर, प्रकाष पटेल, पोपसिंह पटेल, कैलाष पटेल, सपनेष पटेल, अमित पटेल, सोमनाथ पटेल, युवराज पटेल, श्रीकांत पटैल, तिलक पटेल, कृृष्णा मेहरा, अनुराग पटेल, दिलीप पटेल, अखिलेष साहू, लालसाहब पटेल, तिलक पटेल, बबलू यादव, सुरेष कुमार दुबे, रामकुमार पटैल, कमलेष धानक, अमरनाथ पटेल, रवि पटेल, सहित अनेक कार्यकर्ताओ, मातृृ षक्ति व ग्रामीणजनो की उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat