नरसिंहपुर। कोरोना महामारी के चलते जिला मुख्यालय में प्रभावी धारा 144 के चलते जुलूस आदि को निकालना प्रतिबंधित किया गया था। इसके परिपालन में शुक्रवार को मसीही समाज ने गुड फ्राइडे का पर्व चर्च तक सीमित रखा। इस दौरान कोई धार्मिक जुलूस नहीं निकाला। चर्च में आयोजित विशेष प्रार्थना में मसीही समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय के चर्च ग्राउंड के सामने स्थित सेंट कैथरीन चर्च तथा गांधी चौराहा स्थित मैथोडिस्ट चर्च में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इसमें शहर में निवासरत मसीही समाज के पुरुष-महिलाओं व बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। चर्च में फादर ने प्रभु ईसा मसीह से जुड़े प्रसंग सुनाए और शांति-सद्भाव के लिए विशेष रूप से प्रार्थना की गई। चर्च में प्रवेश के पूर्व मसीही समाज के सभी लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय गाइडलाइन का पालन किया। सभी ने चेहरे पर मास्क पहन रखे थे। हाथों को सैनिटाइज करने के लिए विशेष व्यवस्था चर्च के द्वार पर रही।