Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: दुकानदारों से कलेक्टर ने पूछा सैनिटाइजर कहां है, मास्क न लगाने वालों को भी पकड़ा

 

नरसिंहपुर। दुकान पर अमले के साथ पड़ताल करते कलेक्टर व अपर कलेक्टर।

नरसिंहपुर। कोरोना महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने और जनस्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए रोको-टोको अभियान जिलेभर में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय में कलेक्टर वेदप्रकाश, एसपी विपुल श्रीवास्तव समेत अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर ने राजस्व, पुलिस व नपा के अमले के साथ पैदल मार्च किया। फल-फूल बेचने वालों से लेकर खानपान व इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा आदि की दुकानों में जाकर संचालकों से सैनिटाइजर की उपलब्धता देखी। वहीं सड़कों-दुकानों पर मास्क न लगाने वालों को पकड़ा। इनके खिलाफ जुर्माना आदि की कार्रवाई की गई।
जिले की सभी तहसीलों में पिछले एक सप्ताह से कोरोना की गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना आदि की कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके अभी भी कई लापरवाह लोग खुद के साथ-साथ अन्य को भी खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका सबूत पैदल मार्च पर निकल रही संयुक्त टीमों को रोजाना मिल रहा है। वाहनचालकों से लेकर पैदल यात्री तक घर से बाहर आने पर मास्क लगाने से गुरेज कर रहा है। गुरुवार-शुक्रवार को भी इस तरह के दर्जनों लोगों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई।