नरसिंहपुर : जिले में कोविड कंट्रोल रूम स्थापित, सूचना देने वाले का नाम रहेगा गोपनीय

0

नरसिंहपुर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सतत निगरानी बनाये रखने की दृष्टि से जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 4 में  आगामी आदेश तक कंट्रोल रूम की स्थापना की जा गई है। कोविड- 19 गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों की सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07792- 230681 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले व्यक्ति को यथोचित रूप से पुरस्कृत भी किया जायेगा।
उक्त कंट्रोल रूम के संचालन हेतु दल का गठन किया है। श्रीमती अंजना त्रिपाठी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण नरसिंहपुर को कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी होंगी। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07792- 230681 है।
कंट्रोल रूम में प्रात: 8 बजे से दोपहर दो बजे तक नवीन कुशवाहा प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग मोबाइल नम्बर 9827331544 एवं दोपहर दो बजे से रात्रि 8 बजे तक आरएस शर्मा सहायक संचालक उद्यानिकी मोबाइल नम्बर 9424300572 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम में सहायक अधिकारी व कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat