Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नहीं चलेंगी बसें, चेकिंग-जब्ती से रोष, बस ऑपरेटर्स ने लिया फैसला

नरसिंहपुर।  जिले में औचक चेकिंग, जुर्माना व बसों की जब्ती का दौर शुरू हो गया है। अब तक 7 बसें जब्त हो चुकी हैं, जबकि 22 बसों पर जुर्माना ठोंका जा चुका है। इससे बस ऑपरेटरों में भारी रोष है, वहीं डीजल के दाम बढ़ने के बाद किराया बढ़ाने की मांग को लेकर ऑपरेटर्स ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इसके तहत 26-27 फरवरी तक 24 घंटे तक जिले में बसों की हड़ताल रहेगी।
नरसिंहपुर बस ऑपरेटर्स एसोसिएश्ान के विधिक सलाहकार विवेक जैन ने कहा कि वर्ष 2018 में जब डीजल की कीमत 65 रुपये 5 पैसे थे, तब किराया वृद्धि की गई थी लेकिन वर्तमान में डीजल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है लेकिन किराया नहीं बढ़ाया गया। इसलिए ऑपरेटर्स अब किराए में 50 फीसद की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। उनकी अन्य मांगों में डीजल व पेट्रोल की कीमतों को जीएसटी के दायरे में लाकर उनकी कीमत कम करना, बसों के पाट्र्स व टायर आदि में लगने वाली जीएसटी की दरों को कम किया जाना, चेकिंग के नाम पर बेवजह कार्रवाई न करने आदि की मांग भी शामिल है। इनकी चेतावनी है कि यदि हमारी मांगों के निराकरण के लिए उचित कार्रवाई नही की गई तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने विवश होंगे।