नरसिंहपुर। नार्दन रेलवे में होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद कोटे से फर्जी तरीके से टिकट आरक्षित कराने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी लगते ही खुद सांसद राव उदय प्रताप ने कोतवाली पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई। जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पुलिस ने कायम किया है। जानकारी के अनुसार सांसद राव उदयप्रताप सिंह के लैटर पेड का उपयोग करते हुए ट्रेन में आरक्षण कराया गया था। इस संबंध में जब रेलवे ने सांसद से आरक्षित टिकट के संबंध में जानकारी ली तो सांसद खुद हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने रेल अधिकारी बताया कि टिकट के लिए उन्होंने किसी को भी पत्र जारी नहीं किया है, न ही किसी को इसके लिए अधिकृत ही किया गया है। इसके बाद सांसद ने पुलिस को शिकायत दी। मामले की जांच करते हुए कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय के चित्रांश कंप्यूटर से हुए फैक्स की जानकारी प्राप्त की। फिर सीसीटीवी फुटेज को बरामद कर फैक्स करने आए व्यक्ति की तलाश शुरू की। फिलहाल आरोपित गिरफ्त से बाहर है। मामले में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव का कहना था कि हमले रेलवे से अधिकृत जानकारी मांगी है। उसी के आधार पर धोखाधड़ी में शामिल आरोपी का खुलासा हो पाएगा।