नरसिंहपुर। रविवार को प्रदेश के पशुपालन व डेयरी विभाग के अपर मुख्य सचिव व जिले के कोविड-19 की व्यवस्थाओं के प्रभारी जेएन कंसोटिया ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला अस्पताल व कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से संबंधित रिकॉर्ड चेक किए, कोविड-19 के रोजाना लिए जाने वाले सैंपलों की जानकारी ली। साथ ही सैंपल का डेटा मोबाइल के बजाय कंप्यूटर के माध्यम से दर्ज करने के निर्देश दिए।
श्री कंसोटिया ने अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग मप्र शासन एवं कोविड- 19 प्रभारी कोरोना से बचाव की तैयारियों का जिला चिकित्सालय में अवलोकन किया और कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को देखा। उन्होंने एसएनसीयू, प्रसव पूर्व कक्ष, ब्लड कलेक्शन रूम, सेंट्रल पैथोलॉजी, एएनसी, ब्लड सेपरेटर मशीन का निरीक्षण किया।उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल से जननी सुरक्षा योजना एवं उससे लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की जानकारी भी ली। अस्पताल में फीवर क्लीनिक में मौजूद स्टाफ से चर्चा भी की। उन्होंने जानकारी लेते हुए पूछा कि आज कितने सैंपल लिए गए। सैंपल का डेटा किस प्रकार एवं कैसे एंट्री किया जाता है। मौजूद स्टाफ द्वारा बताया गया कि सैंपल डेटा मोबाइल के माध्यम से दर्ज किया जाता है। श्री कंसोटिया ने कहा कि मोबाइल की बजाय कम्प्यूटर सिस्टम से यह डाटा हो इसकी व्यवस्था की जाए। अपर मुख्य सचिव श्री कंसोटिया ने निर्देश देते हुए कहा कि मरीज एवं मरीज के स्वजन शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें, मास्क जरूर लगाएं। अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ- सफाई हो।
पीजी कॉलेज के कोविड सेंटर पहुंचे: श्री कंसोटिया ने जिला अस्पताल के बाद कोविड केयर सेंटर बालिका छात्रावास पीजी कॉलेज नरसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां सेंटर में मौजूद कर्मचारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान वर्तमान में कोविड केयर सेंटर में मौजूद कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन, चाय, नाश्ता, आदि और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा संधारित किए जा रहे रहने वाले लोगों के रिकॉर्ड भी चेक किए। उन्होंने कहा कि सेंटर में चिकित्सक प्रतिदिन आये और भर्ती व्यक्तियों से चर्चा करें। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त साफ- सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश भी सीएमओ नगर पालिका को दिए। इस दौरान उन्होंने सेंटर में भर्ती व्यक्तियों से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम भी पूछा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर सेंटर में मौजूद अधिकारी- कर्मचारी को बताएं, कोविड- 19 से डरने की आवश्यकता नहीं है। सेंटर में भर्ती व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उन्हें यहां किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं है। भोजन, नाश्ता समय पर दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वेदप्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल आदि अधिकारी व डॉक्टर मौजूद थे।