Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: जेल में बंद बदमाश से मुक्त कराई सरकारी जमीन, फसल कटवाकर 15 हजार रुपये में की नीलाम

नरसिंहपुर। नयागांव में सरकारी जमीन पर लगी फसल को कटवाने के लिए प्रशासन ने हार्वेस्टर की मदद ली।

नरसिंहपुर। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण्ा कर उस पर दबंगई से फसल बोने वाले निगरानीशुदा व जेल में बंद बदमाश के कब्जे से जिला प्रशासन ने आधा हेक्टेयर सरकारी जमीन मुक्त कराई। साथ ही जमीन पर ऊगाई गई फसल को हार्वेस्टर से कटवाकर उसे मंडी में 15 हजार रुपये में नीलाम भी कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर तहसील के ग्राम नयागांव के उमराव पिता प्रेमलाल विश्वकर्मा द्वारा खसरा नंबर 126/1 रकबा की करीब आधा हेक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल लगाकर अतिक्रमण किया गया था। एसडीएम राधेश्याम बघेल, तहसीलदार महेंद्र पटेल के साथ ठेमी टीआई शंकरलाल झारिया व अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर उमराव की खड़ी फसल को हार्वेस्टर से कटवाया और उसे जब्त कर लिया। जब्त की गई गेहूं की फसल को ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से नरसिंहपुर कृषि उपज मंडी मंे लाया गया, जहां नियमानुसार बोली लगाकर इसकी नीलामी की गई। नीलामी से जिला प्रशासन को 15 हजार 670 रुपये का राजस्व मिला, जिसे शासकीय मद में जमा कराया गया। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमणकर्ता आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके ऊपर हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, अवैध जहरीली शराब रखने एवं अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ रखने 3 आरयूपी एक्ट के 9 प्रकरण और 6 प्रकरण प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के पंजीबद्ध हैं। उमराव विश्वकर्मा के बड़े पुत्र जगदीश विश्वकर्मा नयागांव थाना ठेमी का निगरानी बदमाश है, जिसके विरुद्ध थाना लार्डगंज जबलपुर, कैंट जबलपुर एवं थाना ठेमी नरसिंहपुर में चोरी, लूट, हत्या प्रयास, अवैध हथियार रखना, मारपीट, अवैध शराब रखने, जहरीली शराब विक्रय करना, जुंआ खेलने आदि के 23 प्रकरण आपराधिक व 16 प्रकरण राज्य सुरक्षा अधिनियम सहित प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के पंजीबद्ध हैं। अवैध जहरीली शराब बेचने के प्रकरण में जिला जेल नरसिंहपुर में निरुद्ध है। इसी तरह उमराव विश्वकर्मा के छोटे पुत्र तुलसीराम उमराव उम्र 43 साल निवासी नयागांव थाना ठेमी के विरुद्ध थाना ठेमी में अवैध हथियार रखने, अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखने, जहरीली शराब रखने एवं विक्रय करने के 9 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। जबकि 31 प्रकरण प्रतिबंधात्मक के थाना ठेमी में दर्ज है, जो वर्तमान में जहरीली शराब के प्रकरण में जिला जेल नरसिंहपुर में बंद है।