नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्व, पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को रोको-टोको अभियान चलाया गया। अभियान में गाइडलाइन की अनदेखी पर नरसिंहपुर शहर की तीन दुकानांे को सील करने की कार्रवाई की गई। वहीं करीब साढ़े 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। कोविड की गाइड लाइन का उल्लघंन करने व मास्क नहीं लगाने पर नगर पालिका द्वारा 34 लोगों पर 3100 रूपये, पुलिस विभाग द्वारा 14 लोगों पर 1400 रूपये और 3 दुकानों पर 6 हजार रूपये, दुकान सील की चालानी कार्रवाई की गई। इस तरह कुल 51 लोगों व दुकानों के विरूद्ध 10 हजार 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया। संयुक्त टीम ने लोगों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किए।
गाडरवारा में 107 व्यक्तियों पर 26 हजार का जुर्माना: रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम प्रभावी तरीके से करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर रूप से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की जा रही है। एसडीएम राजेंद्र पटेल, एसडीओपी ओपी त्रिपाठी, तहसीलदार राजेश मरावी, नायब तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल व रिचा कौरव, थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल सहित राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने गाडरवारा के सार्वजनिक स्थलों पर रोको- टोको अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने एवं मास्क लगाने की अपील की गई। मास्क नहीं लगाने व शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर 102 व्यक्तियों पर 7860 रुपये का जुर्माना किया गया। साथ ही विगत दिवस सील की गई दुकानों में से 5 दुकानों पर 18 हजार 250 रुपये का जुर्माना भी किया गया है। इसके अलावा अनुभाग गाडरवारा के अंतर्गत साईंखेड़ा में 27 व्यक्तियों पर 1460 रुपये, सालीचौका में 15 व्यक्तियों पर 1100 रुपये एवं चीचली में 12 व्यक्तियों पर 600 रुपये जुर्माना किया गया। इस प्रकार गाडरवारा अनुभाग अंतर्गत राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा कुल 107 व्यक्तियों पर 26 हजार 110 रुपये का जुर्माना किया गया। नगरपालिका द्वारा 1830 मास्कों का नि:शुल्क वितरण किया गया है।
तेंदूखेड़ा में संक्रमण से बचाव करने अफसरों का पैदल मार्च: लगातार बढ़ रहे कारोना संक्रमण को लेकर बचाव के लिए प्रशासनिक अफसर पुन: सड़कों पर उतर आए हैं। अधिकारी पैदल मार्च के जरिए लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने का आह्वान कर रहे हैं। वहीं लापरवाहों के खिलाफ जुर्माना आदि की कार्रवाई भी की जा रही है।
गोटेगांव में एसपी-कलेक्टर ने किया पैदल मार्च: सोमवार को कलेक्टर वेदप्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने गोटेगांव शहर का भ्रमण किया किया। कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारियों का दल पैदल ही पूरी टीम के साथ शहर भ्रमण पर रवाना हुआ। इस दौरान दल के पदाधिकारियों ने रास्ते में मिल रहे नागरिकों को जहॉ मास्क लगाने की सलाह दी, वहीं दुकानदारों को शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए।