Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: आखिरकार सील हो गई ओम मेडिकल की दुकान, छापे में मिली अनियमितताएं

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में संचालित ओम मेडिकल को जिला प्रशासन ने सील करा दिया है। यहां से अब आगामी आदेश तक किसी भी तरह से दवाओं का विक्रय नहीं हो पाएगा। ये कार्रवाई दवाओं की बिक्री में अनियमितता और मनमानी कीमत पर बिक्री के चलते की गई है। सीलबंदी की कार्रवाई बुधवार देर शाम की गई। कलेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि ओम मेडिकल में महंगी कीमत पर रेमडेसिवर के इंजेक्शन समेत अन्य दवाओं की बिक्री में अनियमितता की शिकायतें मिल रहीं थीं। इस संबंध में उन्होंने तत्काल पहल करते हुए जिला ड्रग इंस्पेक्टर को जांच करने के आदेश दिए थे। ड्रग इंस्पेक्टर ने जब यहां दबिश देकर पड़ताल की तो यहां व्यापक अनियमितता मिली। जिसके बाद इसे सील कर दिया गया।