नरसिंहपुर। कोरोना व अन्य बीमारियों से संबंधित जांच के लिए जिस सीटी स्कैन को कराने पर निजी अस्पतालों में 6 हजार रुपये तक मरीजों को चुकाने पड़ते थे, उसकी दरों को प्रदेश सरकार ने आधा कर दिया है। मरीजों को अब ये सुविधा निजी लैब-अस्पतालों में महज 3 हजार रुपये में उपलब्ध होंगी। हालांकि हैरत की बात ये है कि आम आदमी को इतनी बड़ी राहत दिए जाने की जानकारी जिले के स्वास्थ्य महकमे ने छिपा ली है। उसने निजी अस्पतालों में महज कोरोना संबंधी जांच के लिए आरटीपीसीआर, एंटीजन आदि की रेट लिस्ट ही अपनी विज्ञप्ति में जारी की है।
जिले में अब तक सीटी स्कैन कराने पर आम आदमी को 6 हजार रुपये तक चुकाने पड़ रहे थे। खासकर चेस्ट में कोरोना के संक्रमण की पहुंच के बाद सीटी स्कैन कराने वालों की तादाद बेहद बढ़ गई थी। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों-लैब में होने वाली इस जांच की कीमत को लगभग आधा कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर अपलोड जानकारी के अनुसार सीटी स्कैन के लिए अब मरीजों को मात्र 3 हजार रुपये ही देने होंगे। इससे अधिक की राशि निजी अस्पताल-लैब नहीं वसूल सकेंगे। इसी तरह कोरोना की जांच के लिए उपलब्ध तकनीकों जैसे आरटीपीसीआर के लिए अधिकतम शुल्क 700 रुपये प्रति मरीज तय किया गया है। यदि सैंपल मरीज के घर जाकर लिया जाता है तो अतिरिक्त शुल्क के रूप में 200 रुपये लिया जा सकेगा। इस राशि में क्लीनिक की ओर से व्यय किए जाने वाली पीपीई समेत सभी तरह की किट शामिल है। इसी तरह रेपिड एंटीजन टेस्ट से कोविड 19 जांच यदि अस्पताल, प्रयोगशाला में किया जाता है तो जांच शुल्क 300 रुपये प्रति मरीज लिया जाएगा। इसका सैंपल घर पर लिए जाने की स्थिति में अतिरिक्त शुल्क 200 रुपये लिया जा सकेगा। जांच वही अस्पताल व प्रयोगशाला कर सकेंगे जो एनएबीएल द्वारा मान्यताप्राप्त है। सैंपल लेने के बाद संबंधित संस्थानों को जांच का परिणाम राज्य सरकार व आइसीएमआर के साथ वास्तविक समय पर पोर्टल पर साझा करना होगा। आरटीपीसी एप भी तत्काल अपलोड करना होगा। तत्काल ही मरीज को संबंधित मरीज को जानकारी देना होगी। जिन जांचों की कीमत प्रदेश सरकार ने तय की है, उसकी जानकारी मरीजों को लग सके, इसके लिए अस्पतालों-लैब को आदेश दिए गए हैं कि वे रेट सूची अपने संस्थानों में उस जगह चस्पा करें, जहां मरीज इसे सुलभता से देख-पढ़ सकें।
अन्य जांचों की ये होगी कीमत: प्रदेश सरकार ने आरटीपीसीआर, रेपिड एंटीजन टेस्ट, सीटी स्कैन के अलावा अन्य जांचों की भी कीमत तय कर दी है। इसके अंतर्गत एबीजी टेस्ट 600 रुपये, डी डाइमर टेस्ट 500 रुपये, प्रो कैल्सीटोनिन टेस्ट 1 हजार रुपये, सीआरपी टेस्ट 200 रुपये, सीएम फैरिटिन टेस्ट 180 रुपये व आईएल 6 टेस्ट 1 हजार रुपये में होगी। इससे अधिक कीमत वसूलना दंडनीय कहा गया है। ये दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गईं हैं।
अपर कलेक्टर ने किया कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण
अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने जिला चिकित्सालय में बनाये गए कोविड कमांड सेंटर का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के फालोअप की जानकारी और वीडियो कॉल पर कुछ पेसेंट का फालोअप भी लिया। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
इनका ये है कहना
मुझे नहीं मालूम कि पीआरओ ने क्या जानकारी जारी कर दी। शासन की जो भी गाइडलाइन होगी, उसका हर हाल में पालन कराया जाएगा। यदि सीटी स्कैन 3 हजार रुपये में होना है तो इसका लाभ मरीजों को जरूर मिलेगा।
मुकेश कुमार जैन, सीएमएचओ, नरसिंहपुर।