घटना में बताया जाता है कि राजमार्ग चौराहा पर भोपाल रोड पर छोटू प्रजापति की कपड़े की दुकान हैं। बुधवार की रात 7 बजे जब कार दुकान के सामने खड़ी थी उसी समय अचानक कार में आग भभक गई और आग की तेज लपटें उठी तो आसपास के व्यापारी घबरा गए। कार में भभकी आग की सूचना लगने के बाद लोगांे ने आसपास खड़े वाहनों को हटाया और आग को बुझाने के प्रयास किए। इसी दौरान सामाजिक कार्यकर्ता भगतराम पटेल, अभयराज राजपूत ने फायर वाटला से आग को बुझाने का कार्य किया। इसी तरह घटना की जानकारी लगने के बाद आए आरक्षक कपिल, राजकुमार ने भी साहस दिखाते हुए आग को शांत करने कार्रवाई की। घटनास्थल के आसपास भीड़ जमा न हो इसके लिए लोगांे को समझाया। वाहन मालिक छोटू ने बताया कि कार कुछ देर पहले ही चलकर आई थी और गर्म हो गई थी जिसके कारण कार की बायरिंग में शार्ट सर्किंट होने से यह घटना हो गई।