Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर:  कोरोना के टीके पड़ गए कम, शुक्रवार के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास मात्र 700 डोज 

नरसिंहपुर। जिले की करीब 10 लाख की आबादी में से 25 फीसद को कोरोना के टीके लगने हैं। इसके लिए जिला प्रशासन की टीम मुस्तैदी से काम तो कर रही है लेकिन शासन स्तर से प्राप्त होने वाले टीकों का स्टाक कम पड़ रहा है। बात शुक्रवार 9 अप्रेल की करें तो इस दिन के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास महज 700 डोज शेष रह गए हैं। गुरुवार को करीब 3300 लोगों को कोविड 19 का टीका विभिन्न् स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया गया।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच सौ की संख्या पाने के करीब है। वहीं हर दिन जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर हो रही कोविड जांच और स्क्रीनिंग से संदिग्धों की संख्या भी बढ़ रही है। जांच में हर दिन 200 से 250 तक कोरोना संदिग्ध मिल रहे है। जिससे अब संदिग्धों का आंकड़ा भ्ाी बढ़कर 51 हजार 413 हो गया है। जिले में संक्रमितों और संदिग्धों की मौत के मामले भी हर दिन सामने आ रहे है। गुरुवार को भी नरसिंहपुर नगर पालिका द्वारा एक कोरोना संदिग्ध का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार कराया गया। वहीं जिले में बिगड़ रहे हालातों के बाद भी कई लोग अब भी संक्रमण से बचाव के मामले में लापरवाह बनकर दूसरों को जोखिम की वजह बन रहे है।
11 स्वास्थ्य संस्थाओं में 247 बेड, 181 खाली
कोविड मरीजों को इलाज के लिए भर्ती करने जिले की 11 स्वास्थ्य संस्थाओं में 247 बेड उपलब्ध हैं जिनमें 181 बेड बीते 7 अप्रैल तक की स्थिति में खाली है। जिला चिकित्सालय में उपलब्ध 145 बेड में से 57 रिक्त हैं जिनमें ऑक्सीजन सपोर्ट युक्त 133 बेड शामिल है। जिला पंचायत सीईओ केके भागर्व ने बताया कि अनुभाग नरसिंहपुर में कोविड केयर सेंटर पीजी कॉलेज में उपलब्ध 30 बेड में से 13, सीएचसी खुरपा में उपलब्ध सभी 15 बेड, अजा बालक छात्रावास करेली में उपलब्ध सभी 15 बेड, निजी अग्रवाल अस्पताल में उपलब्ध सभी 10 बेड एवं निजी पराडकर अस्पताल में उपलब्ध सभी 20 बेड रिक्त हैं। अनुभाग गाडरवारा में कोविड केयर सेंटर जीवन ज्योति अस्पताल एनटीपीसी गाडरवारा में उपलब्ध सभी 20 बेड भरे हैं। ट्रायबल सीनियर बालक छात्रावास गाडरवारा में उपलब्ध सभी 35 बेड, सिविल अस्पताल में उपलब्ध 30 बेड में से 13 बेड रिक्त हैं। इसी तरह कोविड केयर सेंटर एनआरएलएम भवन सांईखेड़ा में उपलब्ध 22 बेड में से 14 बेड, सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास तेंदूखेड़ा में उपलब्ध सभी 30 बेड और आदिवासी छात्रावास कुम्हड़ाखेड़ा गोटेगांव में उपलब्ध 20 बेड में से 16 बेड रिक्त हैं।
नरसिंहपुर में 35 लोगों पर 3210 रूपये का जुर्माना: गुरुवार को नगरीय क्षेत्र में राजस्व, पुलिस व नगरीय निकाय की संयुक्त टीम ने रोको-टोको अभियान चलाया। संक्रमण नियंत्रण के लिए बनाए गए नियमों का उल्लघंन मिलने एवं सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क के आने-जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने मास्क नहीं लगाने वाले 35 लोगांे पर 3210 रूपये का जुर्माना लगाया। लोगों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किए।
संपर्क में आए लोगों को जांच कराने समझाएं मरीज
जिला प्रशासन ने कहा है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोविड 19 संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी है। जिसमें संक्रमित व्यक्ति की भूमिका बताई है कि वह प्रथम संपर्क में आए सभी लोगांे की जानकारी जिला सर्वेलेंस अधिकारी को उपलब्ध कराए। अपने संपर्क में आए सभी परिचितों को टेलीफोन पर शीघ्र सूचित कर उन्हें निकट के फीवर क्लीनिक में जांच कराने की समझाइश दें। लक्षण वाले संपर्कों की जांच तुरंत समीप के फीवर क्लीनिक में करवाने के लिए परिचितों को सलाह दें। बगैर लक्षण वाले सभी संपर्कों को अपने संपर्क दिनांक से पांचवें से दसवें दिन के बीच जांच कराने की सलाह दें। कोविड संक्रमित के उच्च जोखिम संपर्क वालों में उनके घर के सदस्य हैं। संक्रमित के सीधे शारीरिक संपर्क अथवा संक्रमित स्राव के सीधे संपर्क में बगैर व्यक्तिगत सुरक्षा साधनों के आए यह व्यक्ति और कोविड 19 केस के संपर्क में बंद वातावरण में एक मीटर से कम दूरी में आमने-सामने आए ये व्यक्तिउच्च जोखिम संपर्क वाले होंगे। संक्रमण का जोखिम लक्षण उत्पन्न् होने के 14 दिवस के पूर्व से संभावित है। इसी तरह होमआइसोलेशन के दौरान नियमों का पालन करने समझाइश दी गई है। होम आईसोलेशन वाले रोगी के घरेलू सदस्यों के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि यदि सांस लेने में कठिनाई, निरंतर दर्द, छाती में दबाव, भारीपन, मानसिक भ्रम या सचेत होने में कठिनाई, होंठ, चेहरे के नीले पड़ने और अन्य कोई लक्षण होने पर डॉक्टर से चिकित्सकीय परामर्श जरूर लिया जाना चाहिए।