नरसिंहपुर: बिजली बिल बचाने मीटर में किया छेद तो कहीं न्यूटल से छेड़छाड़, 21 के खिलाफ चोरी का मामला

0
नरसिंहपुर। विद्युत विभाग द्वारा नरसिंहपुर शहरी वितरण केंद्र के तहत 5 टीमों द्वारा की गई कनेक्शन और मीटरों की जांच में भारी गड़बड़ी सामने आई है। जांच टीम ने करीब 100 उपभोक्ताओ के कनेक्शनों की जांच की। जिसमें 21 उपभोक्ताओं के कनेक्शन-मीटर में कहीं यह गड़बड़ी मिली कि मीटर में छेद कर उसकी गति ध्ाीमी की गई तो कहीं न्यूटल कंट्रोल किया गया। सर्विस लाइन में कट लगाकर बिजली चोरी करना पाया गया। जांच में मिली अनियमिताओं के बाद विभाग ने सभी दोषियों के खिलाफ चोरी के प्रकरण दर्ज कर नोटिस देने की तैयारी की है।
अधीक्षण अभियंता संजय सोलंकी एवं कार्यपालन अभियंता यूएस पाराशर के निर्देश व मार्गदर्शन में शहरी केंद्र में जांच अभियान चलाया गया। जिसमें सहायक अभियंता एवं कनिष्ट अभियंता की 5 टीमों ने कनेक्शनों की जांच की। गठित टीमों द्वारा 111 उपभोक्ताओ के कनेक्शन देखे गए। जिसमें 21 उपभ्ाोक्ताओं के परिसर में विद्युत संबंधी अनियमितताएं मिलीं। इनमें 12 उपभ्ाोक्ताओं के परिसर में स्थापित मीटर में उपभ्ाोक्ताओं द्वारा किसी बाहरी व्यक्ति से मीटर की गति धीमी करने के लिए मीटर में छेद करके उसके साथ छेडछाड़ करना पाया गया। 5 उपभ्ाोक्ताओं द्वारा मीटर के न्यूटल कन्ट्रोल कर उसकी गति को धीमा करना पाया गया। 2 उपभोक्ताओं ने मीटर तक आने वाली सर्विस लाइन मे कट लगाकर बिजली की चोरी की। वहीं दो उपभोक्ता ऐसे मिले जिनके कोई बिजली कनेक्शन न होने के बाद भी वह बिजली का उपयोग करते पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि सभ्ाी 21उपभोक्ताओं के विरूद्ध धारा 135 के तहत चोरी के प्रकरण बनाए गए है। इन उपभ्ाोक्ताओं के विरूद्ध विभ्ााग द्वारा की गई बिजली की क्षतिपूर्ति के लिए अनंतिम निर्धारण आदेश तैयार कर नोटिस दिए गए है। इसके साथ ही ऐसे अन्य भ्ाी उपभोक्ता जो ऐसा करते है उनको धारा 135 में निहित प्रावधान के तहत जेल की यात्रा भ्ाी करनी पड़ सकती है। विद्युत मीटर से छेड़छाड़ करने पर नरसिंहपुर शहर द्वारा ऐसे उपभ्ाोक्ताओ की पुलिस थाने में रिर्पोट की गई है। इस तरह का अभ्ाियान आगे भ्ाी जारी रहेगा। अधिकारियों ने सभी उपभोक्ताओं से कहा है कि जिनके परिसर का स्वीकृत भ्ाार उपयोग किए जा रहे भ्ाार से कम है वह सहायक अभ्ाियंता शहर कार्यालय में उपस्थित होकर भ्ाार बढ़वाने के लिए आवेदन करे व अपने देयको का भ्ाुगतान समय-सीमा में करते हुए असुविधा से बचें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat