Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने की मांग

नरसिंहपुर। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर कहा है कि जिले में स्कूल-कॉलेजों के आसपास जुआ फड़ चलाए जा रहे है और सट्टा पट्टी काटी जा रही है। परिष्ाद ने पुलिस से मांग की है कि तत्वों द्वारा संचालित जुआ-सट्टा को बंद कराने सख्त कार्रवाई की जाए। देशभर में मंदी का दौर चल रहा है, बेरोजगारी, बेकारी चरम पर है जिससे कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा युवाओं को जुआ-सट्टा की लत लगाई जा रही है।
परिषद के जिला संयोजक श्रीकांत कौरव, गोविंद चौधरी, सुधीर चौधरी, यशवंत, पवन साहू, नीलेश साहू, अवधेश कौरव, हर्षित पटेल, श्रीकांत साहू, प्रियांशु दुबे, पंकज चौधरी, राजू मेहरा, सचिन रैकवार आदि सोमवार को ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में परिषद सदस्यों ने कहा है कि जिले भर में शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास जुआ-सट्टा के फड़ संचालित हैं। इस पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए। अन्यथा परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।