Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: ये हैं जिले के कोरोना बम, जो संक्रमण ब्लास्ट करने घूम रहे बाजारों में, इन पर काबू पाने की ज्यादा जरूरत

 

डोभी। बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोग भी बिना मास्क संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं।

 नरसिंहपुर। जिले में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 88 नए संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। पिछले तीन-चार दिन में ही संक्रमित व संदिग्धों को मिलाकर डेढ़ दर्जन से अधिक जानें जा चुकी हैं। लेकिन इससे डरने-संभलने के बजाय कई लोग खुद को कोरोना बम बनाकर बाजार में संक्रमण रूपी ब्लास्ट करने घूम रहे हैं। चौंकिए नहीं हम उन लोगों की बात कर रहे हैं जो बिना मास्क लगाए भीड़ वाली जगहों पर खरीदारी से लेकर घूमने-फिरने निकल रहे हैं। इस तरह के नजारे शहर ही नहीं बल्कि जिले के ग्रामीण इलाकों में भी देखे जा सकते हैं। ऐसा ही एक नजारा तेंदूखेड़ा के डोभी क्षेत्र में देखने को मिला। यहां लोग बिना मास्क लगाए ही घरों से निकल रहे हैं। बाजार में पहुंचकर कोरोना वायरस के संकमण को दावत देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों की लापरवाही इस कदर बढ़ रही है कि बाजार में बिना मास्क लगाए ही बाइकों व पैदल गुजरने वालों की भरमार है, वहीं दुकानदार भी बिना मास्क लगाए ही सामान बेचने में लगे रहते हैं। बड़ी संख्या में लोग कोरोना के प्रति सावधानी नहीं बरत रहे हैं।

बिना मास्क के लोग बाजार में घूम रहे हैं। लोग शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रख रहे हैं। इधर प्रशासन भी ऐसे लापरवाह लोगों पर सख्ती नहीं बरत रहा है। बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि जब तक लोग इसके दुष्परिणाम को नहीं समझेंगे, तब तक कोरोना को नहीं हराया जा सकता। ज्ञात हो कि जिला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की दूसरी लहर बडी तेजी से बढ रही है जागरूक लोगों का कहना है कोरोना की दूसरी लहर मे संक्रमण तेजी से फैल रहा है। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूरी है। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की गाडियां दिन में कई वार यहां से निकलती है लेकिन बिना मास्क बालों को कभी नहीं रोकती टोकती नही है इस कारण भी लोग बेपरवाह घूम रहे हैं।