नरसिंहपुर। जिले में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 88 नए संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। पिछले तीन-चार दिन में ही संक्रमित व संदिग्धों को मिलाकर डेढ़ दर्जन से अधिक जानें जा चुकी हैं। लेकिन इससे डरने-संभलने के बजाय कई लोग खुद को कोरोना बम बनाकर बाजार में संक्रमण रूपी ब्लास्ट करने घूम रहे हैं। चौंकिए नहीं हम उन लोगों की बात कर रहे हैं जो बिना मास्क लगाए भीड़ वाली जगहों पर खरीदारी से लेकर घूमने-फिरने निकल रहे हैं। इस तरह के नजारे शहर ही नहीं बल्कि जिले के ग्रामीण इलाकों में भी देखे जा सकते हैं। ऐसा ही एक नजारा तेंदूखेड़ा के डोभी क्षेत्र में देखने को मिला। यहां लोग बिना मास्क लगाए ही घरों से निकल रहे हैं। बाजार में पहुंचकर कोरोना वायरस के संकमण को दावत देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों की लापरवाही इस कदर बढ़ रही है कि बाजार में बिना मास्क लगाए ही बाइकों व पैदल गुजरने वालों की भरमार है, वहीं दुकानदार भी बिना मास्क लगाए ही सामान बेचने में लगे रहते हैं। बड़ी संख्या में लोग कोरोना के प्रति सावधानी नहीं बरत रहे हैं।