नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए जिले के नगरीय क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक टोटल लाकडाउन किया गया है। वहीं शेष पांच दिनों सरकारी दफ्तरों का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक नियत किया गया है। इस आशय के आदेश गुरुवार शाम जिला दंडाधिकारी वेदप्रकाश ने जारी किए। ये निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया था। लाकडाउन की अवधि में अन्य राज्यों से माल, सेवाओं का आवागमन, केमिस्ट, राशन दुकानें, अस्पताल, पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम व सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। औद्योगिक मजदूरों, परीक्षार्थियों, सरकारी कर्मचारियों, रेल-बस यात्रियों का आवागमन हो सकेगा।
सीमावर्ती जिलों से आने वाले अधिकारी-कर्मियों की होगी निगरानी: नरसिंहपुर। सीमावर्ती जिलो से जिले में अप-डाउन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की निगरानी करने कलेक्टर वेदप्रकाश ने दल गठित किए हैं। जो जिले के रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड आदि स्थानों पर तैनात रहेंगे और देखेंगे कि कौन-कौन अधिकारी-कर्मचारी सीमावर्ती जिलो से हर दिन अप-डाउन कर रहे हैं। इस सिलसिले में जारी निर्देशों का उल्लघंन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।