नरसिंहपुर: रियायती दर पर मिले रेमडेसिविर का इंजेक्शन, युवती की मां की मौत के जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई

0

नरसिंहपुर। जिले मेें कोरोना तेजी से बढ़ रहा है किन्तु स्वास्थ्य विभाग की खामियां कमियों के कारण लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। चिकित्सकों और अन्य जरूरी कर्मचारियों के साथ दवाईयों की कमी से मरीजों की परेशानी बढ़ रही है। जिले में मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। उक्त बात जिला प्रशासन के अधिकारियों से करते हुए शुक्रवार को कांग्रेस नेता एंव पूर्व जिपं अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल ने कलेक्टर एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में श्री पटैल ने बताया कि मरीजों की समय पर जांचकर दवा व आवश्यक होने पर रियायती दर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया कराने पर प्रमुख रूप से जोर दिया।
ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि गुरुवार को एक युवती ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपनी मां की मौत के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार बताया है। इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। ये भी मांग की गई कि जिला चिकित्सालय में सीटी स्केन मशीन, आईसीयू,बेंटीलेटर संचालन की व्यवस्था कराई जाए, अस्पताल में बेड व जगह की कमी को देखते हुए अनुपयोग पड़े रेडक्रॉस भवन का उपयोग हो। इसके अलावा यदि कोरोना से परिवार के मुखिया की मौत होती है तो परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाए। सांसद एवं विधायक निधि की राशि का उपयोग सिर्फ शासकीय चिकित्सालयों में किया जाए, जिससे जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। कोरोना से संबंधित समस्त दवायें इंजेक्क्षन आदि कर मुक्त की जाएं। सभी निजी अस्पतालों को 24 घंटे खोलने के निर्देश दिए जाएं। दवाओं की कालाबाजारी में शामिल अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो। इस मौके पर मुकेश शर्मा, भोला ठाकुर, वैभव सरावगी, राजा ठाकुर, योगेश राय, समीर खान, रंजीत पटेल, रफीक नूरानी,विकास नेमा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat