Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा के तीन सगे भाइयों की एक ही रात कोरोना से अलग-अलग जगह मौत

नरसिंहपुर। कोरोना का संक्रमण लोगों की जिंदगी छीनने लगा है। जिले में रोजाना आधा दर्जन से अधिक संक्रमित तो कहीं संदिग्ध स्थिति में मरीजों की जान जा रही है। ये संक्रमण घरों के दीये तेजी से बुझा रहा है। ताजा घटनाक्रम इतना हृदयविदारक है कि सुनने वाला हर शख्स रुआंधा हो जाए। महामारी से जूझ रहे गाडरवारा शहर के रहने वाले तीन सगे भाई बीती रात अलग-अलग शहरों में कोरोना संक्रमण के चलते असमय काल कलवित हो गए। ये जानकारी शनिवार सुबह जैसे लोगों को लगी तो वे गमगीन हो गए।

घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियान रात की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर वार्ड निवासी यादव परिवार में चार भाइयों में से दो भाई समेत अन्य सदस्य कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। जबकि सबसे बड़े भाई दिलीप यादव पाथरखेड़ा में नौकरी करते हैं। वो वही संक्रमित हो गए थे और इलाज के लिए जबलपुर आ गए थे।

गत रविवार को तीसरे नम्बर के भाई संदीप एवं उनकी पत्नी को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भारती कराया गया था। वहीं दूसरे नम्बर के भाई को मामूली लक्षणों के बाद गाडरवारा में घर में ही रखा गया था। शुक्रवार शाम को सबसे बड़े भाई दिलीप यादव को मौत की खबर आती है। उसके कुछ समय बाद दूसरे नम्बर के भाई प्रदीप की तबियत बिगड़ती है और उनकी शुग़र अचानक से बहुत बढ़ जाती है। कुछ देर बाद उनकी साँसे भी थम जाती है। देर रात को जबलपुर में भर्ती संदीप भी कोरोना से ज़िंदगी की जंग हार जाता है।
इस घटना की जानकारी लगते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
संदीप यादव कांग्रेस से पार्षद रहे हैं एवं इनका ट्रेवल्स कि कारोबार था।