नरसिंहपुर: शहरों में लॉकडाउन का जबरदस्त असर, कस्बों में भी बंद रहे बाजार, इक्का-दुक्का लोग बाहर निकले
नरसिंहपुर। शनिवार को दो दिन के लॉकडाउन में पहले दिन जिले के शहरी और बड़े कस्बाई क्षेत्रों में तो प्रभावी असर दिखा लेकिन ग्रामीण अंचल में लॉकडाउन से लोगांे की जीवनशैली में आशिंक बदलाव रहा। सुबह से बाजार बंद, सड़कों पर सन्न्ाटा और प्रशासनिक वाहनों से बजते सायरन, संक्रमण से बचाव की उद्घोषणा के बीच लॉकडाउन का पहला दिन बीता। इस दौरान लोगों ने बीते साल के लॉकडाउन दौरान के पीड़ा भरे अनुभवों को भी याद किया। लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर डर भ्ाी बढ़ रहा है और लोग कहने लगे है कि यदि लोगों की लापरवाही जारी रही तो आने दिनों में परेशानियां और बढ़ सकतीं हैं।
जिले के सभ्ाी नगरीय क्षेत्रों नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, गाडरवारा, तेंदूखेड़ा में शनिवार को लॉकडाउन का प्रभावी असर रहा। जिले के तीन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44,45 एवं 26 बी सहित अन्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बेहद कम रही। यात्री वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहने के कारण लंबी दूरी के मालवाहक सहित क्षेत्रीय मालवाहकों की ही आवाजाही रही। लेकिन अधिकांश वाहन चालकों ने सड़कों पर प्रशासन की मुस्तैदी देखी तो अपने वाहनों की रफ्तार कम नहीं की। पिछली वर्ष की तरह इस बार प्रशासन को लॉकडाउन को सफल कराने ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ रही है। व्यापारियों के साथ ही वाहन चालक और आमजनों का भ्ाी प्रशासन को साथ मिल रहा है। लॉकडाउन से कामकाज बंद होने की चिंता लेकिन लोगों को सता रही है। लोग कहने भी लगे है कि यदि लॉकडाउन लंबा चलेगा तो उनका व्यापार जो कई महिनों के बाद धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा था वह फिर बेपटरी हो जाएगा और गुजर बसर करना मुश्किल हो जाएगी।
तेंदूखेड़ा-डोभी में बंद रहा बाजार, पुलिस-प्रशासन भी रहा सख्त
शनिवार को डोभी में भी बाजार में सन्न्ाटा पसरा रहा। दुकानें बंद रहीं तो वहीं प्रशासन व पुलिस की सख्ती भी देखने को मिली। जिले में तो पहले से ही शनिवार एवं रविवार का लॉकडाउन है, लेकिन कलेक्टर के आदेश से अन्य बाजार हर सप्ताह शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे। बाजार बंद रहने से सड़कों पर भी चहल-पहल काफी कम रही। जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण वर्तमान में बेकाबू हो गया है। अब तक एक दिन भी ऐसा नहीं रहा, जिस दिन कोरोना संक्रमित न मिले हो। प्रतिदिन औसतन 30-40 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। वहीं शासन की ओर से समूचे प्रदेश में हर सप्ताह शनिवार व रविवार को लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। शासनादेश के बाद पहले सप्ताह शनिवार को इसका असर भी देखने को मिला। बाजार में सभी दुकानें बंद रही। गल्ला, सब्जी व अन्य सभी प्रतिष्ठानों पर ताला लटका रहा। एकमात्र मेडिकल की दुकानों को खुलने की छूट मिली। इक्का-दुक्का लोग की आते-जाते दिखे। हालांकि प्रशासनिक अमला व पुलिस टीम लगातार गस्त करते नजर आए। इसी तरह का नजारा तेंदूखेड़ा में भी देखते को मिला।
बेवजह निकलने लोगों पर सख्ती: दो दिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन के पहले दिन बेवजह घरों से निकलकर तफरीह करने वालों के खिलाफ पुलिस ने खूब सख्ती दिखाई। कइयों से पूछताछ कर कड़ी हिदायत दी गई। वहीं बिना मास्क पहने बेवजह घूमने वालों से जुर्माना भी वसूल किया गया। पुलिस ने लोगों से कोरोना महामारी के रोकथाम में सहयोग करने की भी अपील की।