नरसिंहपुर: बाटल समेत कोविड वार्ड से बाहर दिखा मरीज तो मचा हड़कंप

0

नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में शनिवार को एक कोरोना संदिग्ध के बाटल सहित कोविड वार्ड से बाहर निकलने पर फिर कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति रही। जिसमें पता चला कि मरीज को जो बाटल लगी थी वह पूरी हो गई थी और उसे निकलवाने के लिए मौके पर कोई कर्मचारी नहंी था जिससे मरीज स्वयं ही बाटल सहित वार्ड से बाहर आ गया। हालांकि मरीज को जैसे ही स्वास्थ्यकर्मियों ने देखा तो तत्काल उसे अंदर किया और उसकी समस्या का समाधान किया। जिससे मामला ज्यादा तूल नहीं पकड़ सका।
जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही अव्यवस्थाओं से जुड़े मामले बढ़ने लगे हैं। बताया जाता है कि वार्ड में भर्ती एक संदिग्ध मरीज को वॉटल लगाई गई थी जो पूरी हो गई थी। लेकिन बाटल निकालने के लिए वार्ड में कोई कर्मचारी उपलब्ध नहंी था। जिससे मरीज ने पहले तो थोड़ी देर कर्मचारी के आने का इंतजार किया और फिर उठकर वार्ड से बाहर आ गया। बाटल लिए मरीज को गैलरी से आगे बढ़ते हुए जब वहां मौजूद लोगांे ने देखा तो उसे तत्काल वार्ड के अंदर कराने के लिए पहल होने लगी।

वार्ड के बाहर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है। मरीज कैसे बाहर आ गया इसका पता करवाते हैं। मरीज अधिक होने से हो सकता है उसकी वॉटल निकलने में देर हुई हो।
डॉ. अनिता अग्रवाल, सिविल सर्जन जिला अस्पताल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat