नरसिंहपुर: कोरोना कर्फ्यू आज से, नर्मदा समेत अन्य नदियों में नहीं कर सकेंगे सामूहिक स्नान, घर पर ही मनाना होगी नवरात्र
नरसिंहपुर। जिले के नगरीय निकायों में शनिवार-रविवार के दो दिनी लाकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद आज 12 अप्रेल की सुबह से मप्र शासन का दस दिवसीय कोरोना कर्फ्यू (लाकडाउन) जिलेभर में प्रभावी हो जाएगा। जो कि 22 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में सभी तरह के सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। पूर्णिमा-अमावस्या, विशेष तिथियों पर नर्मदा में सामूहिक स्नान प्रतिबंधित रहेगा। यहां तक की चैत्र नवरात्र भी सभी को अपने-अपने घरों में ही मनानी होगी।
12 अप्रेल से जिले में शुरू हो रहे कोरोना कर्फ्यू का दायरा शहरों से लेकर गांव-गांव रहेगा। अब तक शनिवार-रविवार को जो लाकडाउन लगता रहा है उसका दायरा सिर्फ नगरीय क्षेत्र तक सीमित था, लेकिन संक्रमण की तेज रफ्तार में 22 अप्रेल तक 10 दिनी ये लाकडाउन जिलेभर में प्रभावी रहेगा। इस अवधि में जिला प्रशासन ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके अनुसार व्यापारिक प्रतिष्ठान, बारातघर, सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे। नर्मदा समेत अन्य नदियों के तटों पर सामूहिक स्नान व सार्वजनिक कार्यक्रम पर पूरी तरह से रोक रहेगी। सभी राजनीतिक, सामाजिक कार्यक्रम, समूह में किए जाने वाले मनोरंजन समेत सांस्कृतिक, धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह शवयात्रा में सिर्फ 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे। जहां कहीं भी किसी कार्य के लिए लाइन में लगना आवश्यक होगा, वहां व्यक्तियों के बीच कम से कम दो मीटर की दूरी अवश्य रहेगी। यहां हाथ धोने के लिए साबुन या सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा। आकस्मिक व आपातकालीन सेवाएं लाकडाउन से मुक्त रहेंगी। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी शासकीय व निजी कार्यालय बंद रहेंगे। साप्ताहिक हाट बाजार भी नहीं खोले जा सकेंगे।
इन्हें मिलेगी छूट: स्वास्थ्य सेवाओं, मिल्क पार्लर, डेरी, सब्जी विक्रेताओं, घरेलू गैस सिलिंडर की आपूर्ति, परीक्षार्थियों, रेल-बस यात्रियों के आवागमन, टीकाकरण में आने वाले हितग्राहियों व स्वास्थ्यकर्मियों पर रोक नहीं होगी। पेट्रोल पंप, राशन दुकानें, एटीएम, जीवन बीमा, बिजली विभाग, कृषि उपज मंडी आदि भी खुली रहेंगी। ऐसे निर्माण कार्य जिनके मजदूर उसी परिसर में रहते हैं, इनकी व्यवस्था की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी की होगी। कुरियर, पोस्टऑफिस के कर्मचारियों, बैंककर्मी भी आवागमन कर सकेंगे।
रविवार को भी बंद रहे शहरी क्षेत्र, कुछ जगह दिखी चहलकदमी
जिले के नगरीय निकायों में साप्ताहिक लाकडाउन के दूसरे दिन रविवार को भी बाजार-प्रतिष्ठान आदि बंद रहे। सड़कों पर सन्न्ाटा पसरा रहा। जिला मुख्यालय समेत गोटेगांव, गाडरवारा, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, साईंखेड़ा, डोभी आदि सभी जगह लोग अपने-अपने घरों में कैद रहे। यद्यपि नरसिंहपुर शहर की बात करें तो यहां पर दोपहर व शाम के वक्त कुछ चहलकदमी भी देखी गई। कुछ लोग मटरगस्ती करने के मकसद से घर से बाहर निकले। हालांकि शाम को पुलिस के बजते सायरन और अधिकारियों की चौराहों पर निगरानी शुरू होते ही सड़कों पर सन्न्ाटा पसर गया। अधिकांश लोग 11 अप्रेल से शुरू हुए टीकाकरण महोत्सव के अंतर्गत केंद्रों पर टीका लगवाने निकले थे।