नरसिंहपुर: हाइवे पर बेलगाम वाहन ने बुझाए तीन घरों के चिराग, जनौर में एक साथ जलीं तीन चिताएं
करेली। जिले के जनौर गांव निवासी तीन लोगों की एक साथ सड़क हादसे में मौत होने से गांव का माहौल रविवार को गमगीन रहा। गांव के एक ही मोहल्ले से एक साथ पिता-पुत्र और उसके पीछे एक युवक की अर्थी निकली तो गांव के हर शख्स की आंख नम हो गई। मृतक किसान राकेश पटेल का 18 वर्षीय पुत्र रोहित इकलौता पुत्र था। जिसने बीते 7 अप्रैल को ही अपना जन्मदिन मनाया था और 12 अप्रैल को 10वीं प्री बोर्ड का उसे पेपर देना था। लेकिन शनिवार की रात हाइवे पर काल बनकर गुजरे किसी बड़े वाहन ने पिता के साथ बाइक पर सवार रोहित और पड़ोस में रहने वाले आयुष उर्फ छोटू पिता पवन पटेल को टक्कर मारकर जान ले ली, इस हादसे से दोनों परिवार गहरे सदमे में है, घटनाकारक वाहन का अब तक पता नहीं चल सका है।
हादसे में मृत राकेश के भाई मुकेश पटेल ने बताया कि दोनों भाइयों की चार संतानों में रोहित इकलौता पुत्र था और वही पूरे परिवार की उम्मीद था। पढ़ाई करने के साथ ही रोहित खेती में भ्ाी पिता का हाथ बंटाता था। चार दिन पहले ही 7 अप्रैल को रोहित का जन्मदिन था और सभ्ाी ने खुशी-खुशी जन्मदिन मनाया था और किसी को पता नहीं था कि चंद दिनों बाद ही उनके परिवार की खुशियां इस तरह छिन जाएंगी। रोहित इकलौता पुत्र होने के कारण सभी का लाड़ला था और हमेशा खुशमिजाज रहता था। रविवार की सुबह जब पिता-पुत्र की अर्थी एक साथ अंतिम संस्कार के लिए निकाली गईं तो आसपड़ोस के लोगों के साथ ही पूरे गांव के लोगों की आंखे छलक उठी। कोविड संक्रमण के कारण शव यात्रा में पीड़ित परिवार के लोगांे के साथ ही कुछ रिश्तेदारों और गांव के लोगों की सहभागिता रही। मुकेश ने बताया कि मृतक भाई राकेश और भतीजे रोहित का अंतिम संस्कार खेत की जमीन पर किया गया हैं ताकि उनकी स्मृति में वहां चबूतरा बनाया जा सके।
खेती का चल रहा था कार्य: मुकेश ने बताया कि खेती का कुछ कार्य चल रहा था इसी वजह से बाइक से तीनों लोग राकेश, रोहित और आयुष निकले थे कि किसी वाहन ने हाइवे पर पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वह लोग बाइक से खाना लेने के लिए जा रहे थे या कहीं और यह ज्ञात नहीं है। वह तो घटना की जानकारी मिलने के बाद ही मौके पर पहुंच सके थे।
वाहन की अब तक शिनाख्त नहीं: करेली पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर सुकराना होटल के पास जनौर निवासी राकेश पिता सियाराम पटेल 40 वर्ष की बाइक क्रमांक एमपी 49 एमएफ 5716 को जिस वाहन ने टक्कर मारी थी उसका पता नहंी चल सका है। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसकी नंबर प्लेट के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि वाहन जनौर का है। घटनास्थल पर ही बाइक सवार राकेश, रोहित और आयुष की मौत होने से यह भी अभी तक पता नहीं चला है कि किस वाहन ने टक्कर मारी थी।