नरसिंहपुर: चिंतित न हों किसान, एक बार में अधिकतम ले सकेंगे 20 बोरी यूरिया, 50 बोरी की सुविधा इस शर्त पर

0

नरसिंहपुर। जिले में मूंग की बोवाई और गन्न्ा फसल के लिए यूरिया की मांग को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसानों को निश्चिंत रहने कहा है। सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया का भंडारण है। किसान अपनी आवश्यकतानुसार एवं पात्रतानुसार (रकबे के आधार पर) एक बार में अधिकतम 20 बोरी यूरिया प्राप्त सकते हैं। जबकि एक माह में समस्त प्रकार के उर्वरक की अधिकतम 50 बोरी का उठाव भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उठाव कर सकते है। जिले के समस्त डबल लॉक केंद्रों, सेवा सहकारी समितियों एवं पंजीकृत निजी विक्रेताओं के यहां यूरिया कोरोना लाकडाउन दौरान उपलब्ध रहेगा। कोरोना लाकडाउन में किसानों का कृषि कार्य प्रभावित नहीं होगा। किसान किसी भी प्रकार की असुविधा, शिकायत होने पर उप संचालक कृषि के मोबाइल नंबर 9406904009 पर संपर्क कर सकते हैं। उर्वरकों का उठाव करते वक्त किसानों से शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने व मास्क लगाने का आह्वान किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat