Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: सरकारी रिलीज में बता रहे खाली, हकीकत ये कि जिला अस्पताल के सारे बिस्तर फुल

नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए स्थापित आइसीयू से लेकर ऑक्सीजन सपोर्ट वाले सारे बिस्तर भरे पड़े हैं लेकिन नोडल अधिकारी की रिलीज में यहां 25 बिस्तर खाली होना बताया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव ने बताया है कि मंगलवार 13 अप्रेल की स्थिति में कोविड 19 से संक्रमित होने वाले लोगों के लिए जिले की 11 स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध 392 बेड में से 355 बेड रिक्त हैं। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर (डीसीएचसी) में उपलब्ध 145 बेड में से 25 रिक्त हैं। इनमें ऑक्सीजन सपोर्टयुक्त 133 बेड शामिल हैं।
बताया गया कि अनुभाग नरसिंहपुर में कोविड केयर सेंटर पीजी कॉलेज में उपलब्ध 30 बेड में से 24, कन्या छात्रावास मगरधा में उपलब्ध सभी 50 बेड, पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास नरसिंहपुर में उपलब्ध सभी 50 बेड, अनुसूचित जाति बालक छात्रावास करेली में उपलब्ध सभी 15 बेड, प्रायवेट अग्रवाल हॉस्पिटल में उपलब्ध ऑक्सीजन सहित सभी 10 बेड, प्रायवेट नीखरा हॉस्पिटल में उपलब्ध ऑक्सीजन सहित सभी 30 बेड एवं प्रायवेट पराडकर हॉस्पिटल में उपलब्ध ऑक्सीजन सहित सभी 20 बेड रिक्त हैं। इसी तरह अनुभाग गाडरवारा में कोविड केयर सेंटर जीवन ज्योति हॉस्पिटल एनटीपीसी गाडरवारा में उपलब्ध ऑक्सीजन युक्त 25 बेड कुल 50 बेड में से 42 बेड, ट्रायबल सीनियर बालक छात्रावास गाडरवारा में उपलब्ध सभी 35 बेड, सिविल अस्पताल गाडरवारा में उपलब्ध ऑक्सीजन सहित 30 बेड में से 21 बेड रिक्त हैं। एनआरएलएम भवन सांईखेड़ा में उपलब्ध 22 बेड में से 14 बेड, सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास तेंदूखेड़ा में उपलब्ध सभी 30 बेड और आदिवासी छात्रावास कुम्हड़ाखेड़ा गोटेगांव में उपलब्ध 20 बेड में से 14 बेड रिक्त हैं।