नरसिंहपुर: एक कंट्रोल रूम से मिलेगी स्वास्थ्य सलाह, दूसरे पर दर्ज होगी मनमानी की शिकायत
नरसिंहपुर। प्रशासन ने होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं शासन की गाइड लाइन की जानकारी देने अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए है। जिसमें एक कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर के नंबर 07792-235005, 235002 एवं 235003 पर कॉल कर होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले सकते है। इसके अतिरिक्त वाट्सएप नंबर 7879940394, 6267853795 एवं 8305181238 पर वीडियो कॉल कर सकते हैं। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सतत निगरानी बनाए रखने जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 4 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिस पर कोई भी व्यक्ति कोविड गाइड लाइन का उल्लघंन करने वाले की सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07792- 230681 पर दे सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले व्यक्ति को यथोचित रूप से पुरस्कृत भी किया जाएगा। उक्त कंट्रोल रूम के संचालन के लिए दल का गठन किया है। अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने बताया कि अंजना त्रिपाठी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम में प्रात: 8 बजे से दोपहर दो बजे तक नवीन कुशवाहा प्रभारी महाप्रबंधक उद्योग मोबाइल नंबर 9827331544 एवं दोपहर दो बजे से रात्रि 8 बजे तक आरएस शर्मा सहायक संचालक उद्यानिकी मोबाइल नंबर 9424300572 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही सहायक अधिकारी व कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है।