नरसिंहपुर : अधिकारी-कर्मचारियों से मारपीट की बढ़ती घटनाओं पर मप्र यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाइज एवं इंजीनियर्स ने जताया रोष, 6 मार्च को करेंगे कार्य का बहिष्कार

0

नरसिंहपुर। राजस्व वसूली को लेकर हो रही कार्रवाई के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मारपीट की बढ़ती घटनाओं पर मप्र यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाइज एवं इंजीनियर्स ने रोष जताया है। फोरम का कहना है कि कर्मचारियों को बिना सुरक्षा मुहैया कराए वसूली के लिए दबाब बनाया जा रहा है। जिसके खिलाफ 6 मार्च को कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।
फोरम के पदाधिकारियों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम बीते दिवस एक ज्ञापन दिया। जिसमें कहा कि प्रदेश भर में विद्युत अधिकारी-कर्मचारियों के साथ वसूली कार्रवाई के दौरान मारपीट की घटनाएं हो रही है। नरसिंहपुर जिले सहित भिंड, होशंगाबाद, ग्वालियर, रीवा, सागर आदि जिलों में भी घटनाएं हो चुकी है। फोरम ने बढ़ती घटनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, प्रबंध संचालक का ध्यान आर्कषित कराया था। मांग की थी कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए और अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। लेकिन आज तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अधिकारी-कर्मचारियों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं से शासन-प्रशासन, प्रबंधन को कोई सरोकार नहीं है। इस सबके बावजूद वसूली एवं कुर्की की कार्रवाई करने अत्यधिक दबाब बनाया जा रहा है। वसूली कम होने पर कर्मचारियों को नोटिस दिए जा रहे है। इसी दबाब के कारण पिछले दिनों कुछ घटनाएं हुई हैं। फोरम ने मांग की है कि वसूली-कुर्की कार्रवाई करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षा दी जाए, आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने के दौरान फोरम के पदाधिकारी-सदस्यों की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat