Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: समाजसेवी राकेश जैन के महादान ने साबित किया-आपदाकाल में ऐसे जुटते हैं संसाधन

नरसिंहपुर। रेडक्रास भवन के लिए बिस्तर समेत ऑक्सीजन सिलिंडर आदि सौंपते समाजसेवी राकेश जैन।

नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन रेडक्रास भवन में भी अतिरिक्त बिस्तर बिछाने की जोर-शोर से तैयारी में जुटा है। इसके लिए पिछले तीन दिन से युद्धस्तर पर काम भी चल रहा है। इस भवन में कोविड मरीजों के लिए बिस्तरों व ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता के लिए बुधवार रोगी कल्याण समिति के सदस्य और समाजसेवी राकेश जैन ने अनुकरणीय पहल की। उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर और जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल को दस बिस्तर, गद्दे-पल्ली, चादर समेत जंबो साइज के दो ऑक्सीजन सिलिंडर दान किए। इस मानवीय दान के साथ राकेश जैन ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो सोशल मीडिया पर सिवाए व्यवस्था के खिलाफ सवाल उठाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।
जिला रेडक्रास भवन में कोविड मरीजों को भर्ती करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राकेश जैन ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया है कि हरसंभव जो मदद होगी उसे उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि रेडक्रास भवन मंे तकनीकी काम अंतिम चरण में है। ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता के साथ ही यहां पर बिस्तर बिछा दिए जाएंगे। इसका इस्तेमाल कोविड केयर सेंटर के रूप में होने लगेगा।