Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: कार्यकर्ताओं ने मांगा अतिरिक्त भत्ता, बोलीं- कोई नहीं लगवा रहा टीका तो क्या करें हम

नरसिंहपुर। एसडीएम को ज्ञापन सौंपती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।

नरसिंहपुर। जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से बिना किसी लिखित आदेश के कोरोना एंव अन्य विभागो से संबंधित कार्य कराया जाता है परंतु इसका लिखित आदेश नहीं दिया। न ही इस संकटकाल में इनका बीमा विभाग ने कराया, न ही अतिरिक्त मानदेय दिया जा रहा है। वहीं टीकाकरण के लिए लक्ष्य दिया जा रहा है। इसे लेकर बुधवार को आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक संगठन की जिला अध्यक्ष शकुन राजपूत, जिला पदाधिकारी उर्मिला फौजदार व बबीता पटेल ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम राधेश्याम बघेल को सौंपा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसी अन्य विभाग से संबंधित कार्य के लिए लिखित आदेश दिया जाए। कोरोना से संबंधित हम लगातार कार्य कर रहे है इसके लिए 50 लाख रुपये का बीमा हो, अतिरिक्त कार्य कराने पर अतिरिक्त मानदेय भी दिया जाए। कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम घर घर जाकर लोगों को वेक्सीन लगवाने के फायदे बताकर उन्हें प्रेरित कर रहे हैं किन्तु इसके बाद भी यदि कोई टीका नहीं लगवाता तो इसमें हम क्या कर सकते हैं। किसी को जबरन तो टीका नहीं लगवाया जा सकता। वहीं कई अधिकारी हर हाल में सभी को टीका लगवाने के लिए दबाव डालते हैं। इस पर एसडीएम श्री बघेल ने कहा कि आप लोग लगातार लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, समझाएं भी, इसके बाद भी कोई टीका नहीं लगवाता है तो इस इस पर आपको दोषी नहीं ठहराया जाएगा।