नरसिंहपुर: बुरी नियत से घर में घुसा अधेड़, ग्रामीण ने पीछा कर मारी राड, दूसरे दिन मिली लाश
नरसिंहपुर। मुख्यालय से लगे ग्राम खपड़ी खमरिया में हुए एक अंधे कत्ल के मामले में स्टेशनगंज पुलिस ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने पुलिस को घटना की वजह यह बताई है कि मृतक प्रकाश पिता धनीराम धानक 46 वषर््ा बीते 7 और 8 अप्रैल की दरम्यानी रात उसके घर में बुरी नियत से घुसा था। जब वह जागा तो वह भागने लगा इसी दौरान पीछा करते हुए उसने सब्बलनुमा राड से उस पर प्रहार किया और घर लौट आया। पुलिस ने आरोपी हरिओम के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कराया है।
स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाण्ाी ने बताया कि ग्राम खपड़ी खमरिया में रमेश दुबे के खेत में लगे ट्यूबवेल के पास एक ग्रामीण का शव मिला था। जिसकी जांच-शिनाख्ती में मृतक की पहचान ग्राम खमरिया निवासी प्रकाश पिता धनीराम धानक 46 वर्ष के रूप में की गई थी। मृतक के सिर, पैर व पीठ में चोट के गंभीर निशान पाए गए थे। शव पंचनामा की रिपोर्ट के आधार पर मामले में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गांव की जांच-पड़ताल में सामने आया रहस्य: थाना प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच करते हुए जब ख्ामरिया में लोगों से बारीकी से पूछताछ हुई तो सामने आया कि मृतक अपने कुछ स्वजनों के साथ 7 अप्रैल को अपनी भांजी की लगन में गाडरवारा क्षेत्र के किसी गांव गया था। जहां से रात्रि में वह भटिया जरजोला बहन के घर आया और वहां से पैदल गांव आ गया था। गांव में एसआइ संजय सूर्यवंशी, जेएन ग्यारसिया, नीलेश बड़कुर, प्रधान आरक्षक सचिन, देवेंद्र सिंह, सुरेश, आरक्षक नीरज पांडे, सलमान, सैनिक राजेंद्र ने अलग-अलग लोगों से पूछताछ की और फिर गांव के ही हरिओम पिता मंजू उर्फ शिवरात्रि धानक को पकड़कर सख्ती से पूछताछ शुरू की। जिसने बताया कि मृतक प्रकाश धानक 7 और 8 अप्रैल की रात करीब साढ़े 12 बजे बुरी नियत से घर में घुस गया था। जैसे ही उसे आहट मिली तो और उसने आवाज लगाई तो वह भागने लगा। जिसका पीछा करते हुए वह खेत में लगे ट्यूबवेल तक आ गया और यहीं पर उसने सब्बलनुमा राड से उस पर हमला किया। आरोपी ने पुलिस को यह भ्ाी बताया कि हमला करने के बाद भी वह मरा नहीं था और छटपटा रहा था। इसके बाद वह भाग गया और सब्बलनुमा राड को छुपा दिया। पुलिस अधीक्षक ने अंधे कत्ल के मामले में सफलता पाने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।