नरसिंहपुर: जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पैदा करने आ रहे 70 हाइपावर कसंट्रेटर, रास सदस्य ने की पहल

0
नरसिंहपुर। जबलपुर जिले से रोकी गई ऑक्सीजन की आपूर्ति, अन्य जिलों से प्राप्ति में हो रही लेटलतीफी को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति पर जोर देना शुरू कर दिया है। इसके लिए जिला अस्पताल में अब हाइपावर ऑक्सीजन कसंट्रेटर लगाने की तैयारी हो रही है। गुरुवार सुबह राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने ऑक्सीजन कसंट्रेटर को लगाए जाने की उपयोगिता पर कलेक्टर वेदप्रकाश से लंबी चर्चा की थी। उन्होंने सरकार से हर तरह की फंडिंग कराने का आश्वासन दिया था।  श्री सोनी ने कहा कि इन उपकरणों की खरीदी के लिए जितनी भी राशि की जरूरत पड़ेगी, उसे सरकार से उपलब्ध कराई जाएगी। इस चर्चा के बाद जिला प्रशासन ने कंसट्रेटर पर फोकस करते हुए इसे जिला अस्पताल में लगाने की तैयारी शुरू कर दी। खबरलाइव 24 से चर्चा करते हुए कलेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि अभी जिला अस्पताल में 25 ऑक्सीजन कसंट्रेटर लगे हैं। यद्यपि इनका पावर कम होने के कारण इससे प्राप्त होने वाली ऑक्सीजन लेवल का प्रतिशत 97 फीसद है। इसलिए भोपाल से 70 हाइपावर कसंट्रेटर मंगाए जा रहे हैं। दो-तीन दिन में ये जिला अस्पताल पहुंच जाएंगे। इससे प्राप्त होने वाली ऑक्सीजन की प्रतिशतता 98-99 फीसद तक होगी। इन कसंट्रेटर के माध्यम से पाइपलाइनों के जरिए मरीजों को निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई होती रहेगी। इस कसंट्रेटर के लगने के बाद जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर की खपत में कमी आएगी। विदित हो कि ये कसंट्रेटर प्राकृतिक रूप से हवा में मौजूद ऑक्सीजन को एब्जार्ब कर उसे शुद्ध रूप से नलियों के माध्यम से सिलेंडरों के माध्यम से मरीजों को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी।
निजी अस्पतालों में खत्म ऑक्सीजन, कैसे करें इलाज
जिला मुख्यालय के तीन प्रमुख अस्पतालों पराडकर नर्सिंग होम खैरीनाका, नीखरा हास्पिटल सिविल लाइन और अग्रवाल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बेडयुक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित किए हैं। इन अस्पतालों में वर्तमान स्थिति ये है कि यहां पर ऑक्सीजन सिलिंडर खत्म हो चुके हैं। ये अस्पताल लगातार गंगई गाडरवारा समेत जबलपुर आदि जगहों से किसी भी कीमत पर सिलिंडर खरीदने की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो रही है। तीनों अस्पतालों के संचालकों जिला प्रशासन से ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि गंभीर प्रकृति के मरीजों का उपचार किया जा सके।
इनका ये है कहना
जिला प्रशासन ने हमें बुधवार रात सिंगरौली से ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करा दिए हैं। इससे स्थिति कुछ नियंत्रण में है। जल्द ही नई खेप भी आना है, इसका इंतजार किया जा रहा है। गुरुवार तक कुछ सिलिंडर और भी मिल जाएंगे। जबलपुर से हमें ऑक्सीजन नहीं मिल रही है।
डॉ. अनीता अग्रवाल, सिविल सर्जन, नरसिंहपुर
सिंगरौली से ऑक्सीजन की खेप हमें मिल चुकी है। उड़ीसा राउरकेला से भी सिलिंडर लेकर एक ट्रक निकला है, जो रायपुर छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर गया है। आज-कल में ये आ जाएगा। ऑक्सीजन पर आत्मनिर्भरता के लिए हम 70 हाइपावर कसंट्रेटर लगवा रहे हैं।
वेदप्रकाश, कलेक्टर, नरसिंहपुर
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat