नरसिंहपुर : राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी बुजुर्गों को टीका लगवाने के लिए कर रहे प्रेरित, अस्पताल में बढ़ रही पंजीयन की संख्या
नरसिंहपुर/करेली। जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोविड-19 का टीका लगाने का सिलसिला शुरू हुआ है। पहले दिन टीका लगवाने वालों में जिले के इकलौते जनप्रतिनिधि राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी थे। टीकाकरण के बाद अब श्री सोनी अपनी ही उम्र के अन्य लोगों को भी टीका लगवाने प्रेरित कर रहे हैं। उन्हें बता रहे हैं कि टीका लगने के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। करेली शहर में उनके आह्वान का असर ये है कि पिछले तीन दिन में ही टीका लगवाने वालों का आंकड़ा करीब 300 हो गया।
1 मार्च को जिला अस्पताल में टीकाकरण कराने सपत्नीक आए राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने बताया कि वे टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। उनका कहना था कि हर घर में मौजूद बुजुर्गों को समय पर ये टीकाकरण करवाना चाहिए ताकि उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा हो सके। टीकाकरण के बाद श्री सोनी ने अपने गृह शहर करेली पहुंचकर अन्य लोगों को अपने अनुभव साझा किए। मोबाइल व अन्य इंटरनेट मीडिया के माध्यम परस्पर संपर्क कर लोगों को जागरूक किया कि वे पंजीयन कराएं और अस्पताल जाकर कोविड-19 का टीका लगवाएं। श्री सोनी ने जिले के सभी अस्पतालों में निशुल्क लगाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन की भी तारीफ की। साथ ही उन्होंने जिलेभर के 60 साल के अधिक उम्र के लोगों से आह्वान किया कि वे अपना टीका लगवाने आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि लेकर जाएं ताकि उन्हें टीकाकरण कराने में परेशान न होना पड़े।