Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: पंडितजी को भेजने हैं रुपये, लिंक भेज दें, ये आग्रह मानते ही लग गई 18 हजार की चपत

नरसिंहपुर। ऑनलाइन पेमेंट में धोखाधड़ी की वारदातें कोरोना कर्फ्यूकाल में भी अनवरत हैं। धोखेबाज लोग अब तक तरह-तरह का लालच देकर ही लोगों से ठगी करते थे लेकिन जिले में शायद ये पहली बार है जब धर्म-कर्म के नाम पर ठगी की वारदात की गई हो। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया, जब पीड़ित ने शिकायत कर बताया कि धर्म-कर्म के नाम पर रुपये भेजने के नाम पर फोन करने वाले ने लिंक भेजने का आग्रह किया था। इसे पूरा करते ही उनके खाते में पैसे आने के बजाय 18 हजार रुपये जरूर ठगों ने उड़ा लिए। मामला स्टेशनगंज थानांतर्गत क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार थानांतर्गत एक युवक को झांसा देकर फोन पे के जरिए उसे धोखेबाजों ने 18 हजार रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में लिखित शिकायत दी है। स्टेशनगंज निवासी संतोष दुबे ने बताया कि मोबाइल नंबर 8099246645 व 9023501075 से फोन करके सूचना दी गई कि उनके खाते में पैसे भेजना है। इसके बाद उनके एसबीआई के खाता क्रमांक 53029162285 से 2-2 हजार रूपए की राशि लगातार निकाली गई। साइबर सेल द्वारा शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।